ऑनलाइन बैंकिंग और मनी ट्रांसफर आज के समय में आसान हो गया है. हर किसी के पास आज स्मार्टफोन है और इसके जरिए आप ऑनलाइन ट्रांसफर कर सकते हैं. लेकिन कुछ लोगों को इसके बारे में पूरी जानकारी नहीं होती या फिर उन्हें धोखे का शिकार होना पड़ता है. ऐसे में वह लोग जो ऑनलाइन प्रक्रिया नहीं जानते हैं वह बिना इंटरनेट और मोबाइल के भी बड़े रकम ट्रांसफर कर सकते हैं.

इसके लिए NEFT और RTGS सेवा को शुरू किया गया है. जो लोग इंटरनेट, कंप्यूटर और मोबाइल से फंड ट्रांसफर नहीं करना जानते हैं. वह इस सेवा के जरिए ऑफलाइन पैसे ट्रांसफर कर सकते हैं.

यह भी पढ़ेंः Gold में निवेश करने वालों के लिए अच्छा मौका, जानें कहां और कैसे मिलेगा सस्ता सोना?

कई बार इंटरनेट कनेक्टविटी भी अच्छी नहीं होती है तो ऑनलाइन ट्रांसफर की प्रक्रिया में दिक्कत आती है. कभी-कभी ऐसे में मनी ट्रांसफर अटक भी जाता है. लेकिन NEFT और RTGS की ऑफलाइन सर्विस में ऐसा नहीं होगा.

इसके लिए आपको जिस बैंक में आपका अकाउंट है, उसकी नजदीकी ब्रांच में जाना होगा. हालांकि, इस बात का ध्यान रखना होगा कि उस ब्रांच में यह सुविधा उपलब्ध हो.

यह भी पढ़ेंः ये 10 प्राइवेट बैंक Fixed Deposit पर देते हैं सबसे ज्यादा इंटरेस्ट, देखें लिस्ट

NEFT और RTGS के लिए आपको बैंक में एक फॉर्म भरना होता है जिसे NEFT या RTGS फंड ट्रांसफर रिक्वेस्ट फॉर्म कहते हैं. इसमें आपको जिसे पैसा भेजना है उसका नाम, अकाउंट नंबर, बैंक का नाम, आईएफएससी कोड और राशि भरनी होती है. इस फॉर्म के साथ आप उतनी ही राशि का चेक भी नत्थी भी करें. इसके बाद इसे बैंक में जमा कराएं और एनईएफटी या आरटीजीएस के जरिए आपके पैसे ट्रांसफर हो जाएंगे. आपको इसके लिए कोई शुल्क नहीं देना होगा.

यह भी पढ़ेंः Investment: रोजाना 200 रुपये की बचत से आपके बच्चों को मिल सकता है करीब 20 लाख

इस सेवा के लिए आपके पास उस बैंक अकाउंट का IFSC कोड आपके पास होना जरूरी है. जिसे बैंक के अकाउंट में आप पैसे ट्रांसफर करना चाहते हैं. यह 11 नंबर का कोड होता है और हर ब्रांच का ये कोड अलग-अलग होता है.

यह भी पढ़ेंः हर दिन जमा करें 1.80 रुपये और पाएं 36 हजार सालाना पेंशन, जानें क्या है स्कीम?