LIC New Jeevan Shanti Yojana in Hindi: अगर आप किसी योजना में निवेश करने के लिए अच्छे विकल्प की तलाश में हैं. तो आप हम आपको एक एलआईसी की एक ऐसी योजना के बारे में बताएंगे, जो आपके रिटायरमेंट के बाद आय का सोर्स होगा. इस एलआईसी योजना (LIC Yojana) का नाम न्यू जीवन शांति योजना (New Jeevan Shanti Yojana) है. इस योजना में इन्वेस्टमेंट करने पर आपको रिटायरमेंट के बाद जीवनभर पेंशन की सुविधा मिलेगी.

एलआईसी की न्यू जीवन शांति स्कीम एक एन्युटी प्लान है. इसे लेते वक्त आपकी पेंशन की राशि फिक्स्ड हो जाएगी. जिसे आपको प्रत्येक महीने पेंशन की सुविधा मिलेगी.

यह भी पढ़ें: PM Kisan Yojana की 13वीं किस्त कब जारी होगी? ऐसे चेक करें लिस्ट में अपना नाम

एलआईसी ने न्यू जीवन शांति स्किम के लिए एनुटी दरों में वृद्धि की है. एलआईसी ने हायर परचेज प्राइस के लिए प्रोत्साहन में बढ़ोतरी की है. यह 3 रुपये से 9.75 रुपये या 1000 रुपए खरीद मूल्य और चयनित डेफरमेंट पीरियड के आधार पर होता है.

मिलते हैं 2 ऑप्शन

आपको एलआईसी की न्यू जीवन शांति योजना में दो प्रकार के ऑप्शन मिलते हैं. इसमें पहले विकल्प डेफर्ड एन्युटी फॉर सिंगल लाइफ और दूसरा डेफर्ड एन्युटी फॉर जॉइंट लाइफ है. पहले विकल्प में एक सदस्य के लिए पेंशन योजना को खरीद सकते हैं.

यह भी पढ़ें: Business Idea: घर बैठे करें स्टार्ट अप बिजनेस, पूरे साल होगी बंपर कमाई

एक की मृत्यु होने पर दूसरे को मिलेगी पेंशन

दूसरे ऑप्शन में पॉलिसीधारक की मृत्यु हो जाने के बाद उसके अकाउंट में जमा राशि उसके नॉमिनी को मिलेगी. यदि पॉलिसीधारक जीवित रहता है. तो उसे एक समय के बाद पेंशन मिलना शुरू हो जाएगी. यदि डेफर्ड एन्युटी फॉर जॉइंट लाइफ के विकल्प में किसी एक व्यक्ति की मृत्यु हो जाती है. तो ऐसे में दूसरे को पेंशन का लाभ मिलेगा. दोनों व्यक्ति की मृत्यु के बाद जो पैसा पॉलिसी का रहता है. वह नॉमिनी (Nominee) को दे दिया जाता है.

जानें पेमेंट का तरीका

एलआईसी की न्यू जीवन शांति योजना में पेमेंट का तरीका अर्धवार्षिक, त्रैमासिक और मासिक है. एनुटी पेमेंट एक साल, 6 माह, 3 माह, वार्षिकी के निहित होने की डेट से 1 महीने के बाद होगा. यह इस बात पर निर्भर होता है कि एनुटी पेमेंट का तरीका वार्षिक, अर्धवार्षिक त्रैमासिक है या नहीं. योजना के स्टार्टिंग में वार्षिकी दरों की गारंटी पॉलिसीधारक को गारंटी दी जाती है और एनुटी तब देय होती है जब डेफर्ड पीरियड खत्म होता है.

यह भी पढ़ें: बिना एड्रेस प्रूफ के अब Aadhaar Card में बदल जाएगा पता, बस फॉलो करें ये आसान स्टेप्स

योजना की खास बात जानें

-इस स्कीम की न्यूनतम प्लान का प्राइस 1.5 लाख रुपये.

-इस योजना में कम से कम 1.5 लाख रुपये का इन्वेस्टमेंट कर सकते हैं.

-इस योजना में अधिकतम इन्वेस्टमेंट की कोई लिमिट तय नहीं है.

-आप पेंशन को अपनी आवश्यकता के मुताबिक, 6 महीने, 3 महीने या मासिक के आधार पर प्राप्त कर सकेंगे.यदि -आप 1.5 लाख रुपये इन्वेस्टमेंट करते हैं तो आपको 1000 रुपये की प्रत्येक माह पेंशन आजीवन मिलती है.

-सालभर में आपको 12,000 रुपये की पेंशन जीवन भर मिलती रहेगी.