Small Budget Business Idea In Hindi: आज के समय में बहुत सारे लोग अपना खुद का स्टार्ट अप करना चाहते हैं. लेकिन उन्हें समझ नहीं आता है कि वह इसकी शुरुआत कहां से और कैसे करें. ऐसे में आज हम आपको बहुत ही अच्छे बिजनेस (Jam Making Business In India)  के बारे में बताने वाले हैं. जिसको आप घर से ही शुरू कर सकते हैं और आपको स्टार्टिंग में बहुत ज्यादा लागत लगाने की भी आवश्यकता नहीं है. आपको बता दें कि हम बात कर रहे हैं जैम, जेली और मुरब्बे के बिजनेस (Jam Manufacturing Business) की. इसकी डिमांड हर मौसम में बनी रहती है. इसलिए इस बिजनेस से साल भर कमाई की जा सकती है.

यह भी पढ़ें: Best Winter Business Ideas: ठंड के मौसम में शुरू करें ये 5 बिजनेस, छप्पर फाड़कर बरसेगा पैसा!

इस बिजनेस की शुरुआत करने के लिए आपको सबसे पहले फलों की जरूरत पड़ेगी, जिससे आपका प्रोडक्ट बनकर तैयार होगा. आपको बता दें कि जैम और जैली का स्वाद फल (Fruit Jam Business Idea in Hindi) से ही प्राप्त होता है. इसे बनाने के लिए आपको फलों के अलावा चीनी और पेक्टिन की भी आवश्यकता भी पड़ेगी. इस बिजनेस (Jam Jelly Making Business) की खास बात यह है कि इसकी शुरुआत घर बैठे की जा सकती है. इसके लिए आपको स्टार्टिंग में ही बाहर व्यवस्था करने की जरूरत नहीं है.

यह भी पढ़ें: अब तीन महीने पहले ही आपका पैसा हो जाएगा दोगुना, यहां करें Investment

निवेश और मुनाफा

खादी एवं ग्रामोद्योग आयोग (KVIC) की रिपोर्ट के अनुसार, जैम, जैली, मुरब्बा का बिजनेस शुरू करने के लिए आपको करीब 8 लाख रुपये तक का निवेश करना पड़ेगा. इसमें से करीब 2 लाख रुपये 1000 वर्गफीट का बिल्डिंग शेड बनाने में खर्च करने पड़ेंगे. वहीं, कुछ मशीनें खरीदने के लिए करीब 4.5 लाख रुपये की आवश्यकता होगी. इसके अलावा करीब 1.5 लाख रुपये की वर्किंग कैपिटल की जरूरत पड़ेगी.

यह भी पढ़ें: कौन हैं गुंजन पाटीदार, Zomato के को-फाउंडर ने दिया इस्तीफा

हर महीने करीब 20 हजार की होगी कमाई

रिपोर्ट्स के मुताबिक, 8 लाख रुपये के निवेश से आप सालाना 231 क्विंटल जैम, जेली और मुरब्बा तैयार कर सकते हैं. 2200 रुपए प्रति क्विंटल भाव देखें तो आपकी लागत करीब 5,07,600 रुपए के आसपास आएगी. वहीं, इसे बेचने के बाद आपको करीब 7,10,640 रुपये की कमाई होगी. यानी आपको करीब 2,03,040 रुपये का कुल मुनाफा होगा. इस तरह आप हर महीने करीब 17 हजार रुपए प्रतिमाह कमा सकेंगे. धीरे धीरे व्यापार में वृद्धि के साथ इस राशि में भी बढ़ोत्तरी होने लगेगी.