PM Kisan Scheme List: भारत के किसानों को आर्थिक मदद देने के लिए केंद्र सरकार ने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना (Pradhan Mantri Kisan Samman Nidhi Yojana) की शुरुआत की थी. इस योजना के तहत किसानों को सालाना 6 हजार रुपये दिए जाते हैं और इस पैसे को हर चार महीने में 2-2 हजार रुपये की तीन किस्तों में किसानों (Farmers)के अकाउंट में ट्रांसफर किए जाते हैं. पीएम किसान योजना की किसानों को अभी तक 12 किस्त दी जा चुकी है और अब 13वीं किस्त (PM Kisan Yojana 13th Installment) जारी होने का किसानों को बेसब्री से इंतजार है.
यह भी पढ़ें: Credit Card से कैश निकालना कितना सही जान लीजिए बड़ी बातें
अगर आप भी इस योजना के पैसे आने की राह देख रहे हैं तो आप तो पीएम किसान योजना की नई लिस्ट ( PM Kisan Yojana New List) में अपना नाम चेक कर सकते हैं. मिली जानकारी के अनुसार, पीएम किसान योजना के पोर्टल पर पात्र किसानों की सूचि जारी कर दी गई है. यदि आप अपना नाम लिस्ट में चेक करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको पोर्टल पर जाना होगा. यहां आप अपना नाम चेक कर सकते हैं. इसके अलावा आप आसपास और पूरे गांव के लोगों का नाम चेक (Name in PM Kisan Yojana List) कर सकते हैं.
यह भी पढ़ें: बस एक बार शुरू करें इस चमत्कारी पौधे की खेती, 30 साल तक गिनते रहेंगे नोट!
लिस्ट चेक करने के लिए किन चीजों की होगी जरूरत?
अगर आप पीएम किसान सम्मान निधि योजना की सूचि में अपना नाम चेक करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको अपने जिले का नाम, ब्लॉक नाम, गांव का नाम और किसान का नाम पता होना चाहिए.
यह भी पढ़ें: Business Idea: घर बैठे करें स्टार्ट अप बिजनेस, पूरे साल होगी बंपर कमाई
कैसे चेक कर सकते हैं लिस्ट में नाम
-लिस्ट में नाम चेक करने के लिए सबसे पहले आप पीएम किसान योजना की वेबसाइट pmkisan.gov.in पर जाएं
-यहां पर आप फॉर्मर कॉर्नर के तहत बेनिफिशियरी सूचि में जाएं.
-यहां पर जिला, सब जिला, ब्लॉक और गांव के नाम की डिटेल्स दर्ज करनी होगी.
-मांगी गई सभी जानकारी को दर्ज करने के बाद आपको लिस्ट दिख जाएगा, जहां आप अपना या गांव में किसी का भी नाम चेक कर सकते है.
यह भी पढ़ें: Indian Railways को नुकसान पहुंचाया तो जेल, जुर्माना और नहीं होगी नौकरी, जानें नियम
पीएम किसान योजना (PM Kisan Yojana) की 13वीं किस्त कब जारी जारी होगी?
केंद्र सरकार की तरफ से प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की 13वीं किस्त जल्द जारी कर दी जाएगी. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस योजना के तहत जिन किसानों ने ईकेवाईसी नहीं करवाई है. उन्हें योजना की 13वीं किस्त नहीं भेजी जाएगी. इसलिए आप जल्द ही इस काम को पूरा कर लें.