भारतीय जीवन बीमा निगम (Life Insurance Corporation) के आईपीओ का इंतजार अब खत्म हो चुका है. देश का अब तक का सबसे बड़ा IPO अगले महीने आएगा, ये 21,000 करोड़ रुपये का है. LIC ने बुधवार को प्रेस कांफ्रेंस कर इस बार की पुष्टि की कि LIC IPO एंकर निवेशकों के लिए 2 मई को और खुदरा निवेशकों या आम जनता के लिए 4 मई से 9 मई तक खुलेगा.

यह भी पढ़ें: PM मोदी अगले हफ्ते जर्मनी-डेनमार्क-फ्रांस जा रहे हैं, पूरा कार्यक्रम देखें

निवेश और सार्वजनिक संपत्ति प्रबंधन विभाग के सचिव तुहिन कांत पांडे ने बताया, “LIC IPO 4 मई को खुलेगा, प्रति इक्विटी शेयर 902 रुपये से 949 रुपये का प्राइस बैंड तय किया गया है. हम इसे LIC 3.0 फेज कहेंगे.” 

पॉलिसीधारकों और शेयरधारकों के अलावा, शेयरों को इस तरह से आवंटित किया जाएगा: योग्य संस्थागत खरीदारों (QIBs) के लिए 50 प्रतिशत, खुदरा खरीदारों के लिए 35 प्रतिशत और गैर-संस्थागत निवेशकों के लिए 15 प्रतिशत.

संशोधित मूल्य बैंड के साथ, सरकार को अब एलआईसी में 3.5 प्रतिशत हिस्सेदारी बेचने से 21,000 करोड़ रुपये तक जुटाने की उम्मीद है, जो मूल उम्मीदों का एक तिहाई और मूल अनुमान से एक अरब कम है. 

यह भी पढ़ें: Karachi University blast का VIDEO आया सामने, महिला ने खुद को बम से उड़ाया

भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड ने 25 अप्रैल को नए ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस को अपनी मंजूरी दे दी, जिसमें पिछले ड्राफ्ट पेपर में उल्लिखित पांच प्रतिशत के बजाय 3.5 प्रतिशत हिस्सेदारी बिक्री तय की गई. संशोधित डीआरएचपी पिछले सप्ताह बाजार नियामक के समक्ष प्रस्तुत किया गया था. रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस 27 अप्रैल तक जमा किया जाएगा. 

सरकारी सूत्रों ने मंगलवार को कहा था कि आईपीओ में मांग और सब्सक्रिप्शन के आधार पर सरकार के पास हिस्सेदारी की पेशकश को बढ़ाकर 5 फीसदी करने का विकल्प है, ऐसे में सरकार के खजाने को इसकी बिक्री से 30,000 करोड़ रुपये मिलेंगे. 

अंतिम पेशकश चाहे 21,000 करोड़ रुपये में 3.5 फीसदी की हिस्सेदारी की बिक्री हो या 30,000 करोड़ रुपये में 5 फीसदी, एलआईसी का आईपीओ भारत का अब तक का सबसे बड़ा आईपीओ होगा. 

यह भी पढ़ें: अमेरिका की उपराष्ट्रपति कमला हैरिस हुई आइसोलेट, कोरोना से है संक्रमित