भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने अपने ग्राहकों के लिए जरूरी सूचना दी है. बैंक ने अपने ग्राहकों को बताया है कि बुधवार (15 सितंबर) को नेट बैंकिंग प्लेटफॉर्म दो घंटे के लिए प्रभावित रहेगा. बैंक ने कहा है कि रखरखाव गतिविधियों की वजह से नेट बैंकिंग सुविधा प्रभावित होगी. स्टेट बैंक ने ट्वीट कर इस जानकारी को साझा किया है.

SBI ने ट्वीट में लिखा है, हम 15 सितंबर 2021 को रात 00:00 बजे से लेकर 15 सितंबर रात 02:00 बजे (120 मिनट) के बीच रखरखाव गतिविधियां करेंगे. इस अवधि के दौरान, ऑनलाइन SBI सुविधा प्रभावित रहेगा. ग्राहकों को हुई असुविधा के लिए हमें खेद है और आपसे अनुरोध है कि हमारे साथ सहयोग करें. बैंक अपने ग्राहकों को बेहतर बैंकिंग अनुभव देने के लिए लगातार कोशिश कर रहा है.

यह भी पढ़ेंः टैक्सपेयर्स के लिए बड़ी खबर, ITR फाइलिंग करने की डेडलाइन बढ़ी

गौरतलब है कि, इससे पहले SBI ने 4 सितंबर को अपने इंटरनेट बैंकिंग प्लेटफॉर्म जैसे योनो, योनो लाइट, योनो बिजनेस, IMPS और UPI में तकनीकी खराबी की सूचना दी थी.

यह भी पढ़ेंः कोरोना महामारी के दौर में कैसे बनाएं रखे अपने CIBIL स्कोर, जानें कुछ आसान तरीके

वहीं बैंक ने ग्राहकों से कहा था कि, ग्राहकों को बेहतर अनुभव लेने के लिए 30 सितंबर से पहले अपने पैन को आधार से जोड़ना अनिवार्य है. यदि लिंक नहीं किया गया है, तो पैन निष्क्रिय हो जाएगा और लेनदेन नहीं हो पाएगा.

पैन और आधार कार्ड दोनों को जोड़ने के पीछे बेसिक आइडिया यह है कि इससे आयकर प्रशासन को सभी वित्तीय लेनदेन को बेहतर ढंग से ट्रैक करने में मदद मिलेगी और यह सुनिश्चित किया जा सकेगा कि संबंधित सभी लोग टैक्स का भुगतान करें.

यह भी पढ़ेंः PF से जुड़ी काम की खबर, बदले नियम में अब इन खाताधारकों के लिए होंगे दो अकाउंट

मालूम हो कि देश के सबसे बड़े बैंक एसबीआई की 22,000 से अधिक शाखाएं हैं और 57,889 एटीएम है.

यह भी पढ़ेंः अगर आप काट रहे हैं 50 हजार से ज्यादा का चेक तो जान लें RBI के नियम