टेस्ला के सीईओ एलन मस्क (Elon Musk) सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर लगातार एक्टिव है. एलन मस्क ट्विटर (Twitter) खरीदने के बाद लगातार सुर्खियों में हैं. अब उनका एक नया ट्वीट चर्चा में है.

यह भी पढ़ें: अखिलेश के आरोपों पर मायावती- मैं राष्ट्रपति नहीं भारत की PM बनना चाहती हूं

इस ट्वीट में उन्होंने ‘संदिग्ध हालातों में मौत’ की बात की है. उनके इस ट्वीट पर लगातार लोगों की प्रतिक्रियाएं आ रही हैं. एलन मस्क ने ट्ववीट में लिखा , “अगर संदिग्ध हालातों में मेरी मौत हो जाती है तो यह काफी हद तक nice knowin ya होगा.” मस्क का ये ट्वीट लगभग एक हफ्ते बाद माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर को खरीदने के अपने फैसले की घोषणा के बाद आया है.

यह भी पढ़ें: Apple iOS 15: एप्पल आईफोन में ऐसे डिलीट होती है ऐप, देखें पूरा प्रोसेस

एलन मस्क के ट्वीट का मतलब सीधे तौर पर तो किसी को समझ नहीं आया लेकिन ऐसा अंदाजा लगाया जा रहा है कि यहां वह Nice Knowin’ Ya गाने का जिक्र कर रहे हैं.

मस्क ने आपने ट्वीट में जिस गाने या एलबम का जिक्र किया है. वह TWENTY2 नाम के बैंड की है. यह वर्ष 2018 में आई थी.

यह भी पढ़ें: यूपी: 13 साल की गैंगरेप पीड़िता के साथ पुलिस थाने में कथित दुष्कर्म

एलन मस्क के ट्वीट के बाद लगातार लोगों की प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं. एक यूजर ने लिखा कि हमें मस्क को हर कीमत पर बचाना होगा.

वहीं, एक यूजर ने लिखा कि ऐसा मजाक में भी मत सोचना. अभी तुमको कई समस्याएं सुलझानी हैं.

यह भी पढ़ें: अखिलेश के आरोपों पर मायावती- मैं राष्ट्रपति नहीं भारत की PM बनना चाहती हूं

कुछ ट्विटर यूजर ऐसे भी हैं. जो लिखते हैं कि वे मस्क को बचा लेंगे. एक यूजर ने लिखा कि यदि मस्क को कुछ हुआ तो क्या वह ट्विटर को अपने पास रख सकते है.

बता दें कि एलन मस्क दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति हैं. मस्क की कुल संपत्ति 273.6 बिलियन डॉलर (करीब 20 अरब 92 करोड़ रुपये) है. Tesla के CEO मस्क की संपत्ति का ज्यादातर हिस्सा इलेक्ट्रिक वाहन निर्माता टेस्ला में उनकी हिस्सेदारी के कारण है. इसके साथ ही उनके पास एयरोस्पेस फर्म SpaceX का भी मालिकाना हक है.

यह भी पढ़ें: ‘पता होता भारत में मुसलमानों को दबाया जाएगा तो हमारा फैसला कुछ और होता’