Password Tips: मौजूदा समय में पासवर्ड (Password) हमारे जीवन का अंग बन चुका है. आपके जीवन शैली में पासवर्ड एक अलग जगह बना चुका है. ये वह सीक्रेट है जो आपके रोजना की जीवन शैली में जुड़ चुका है. आपके मोबाइल, लैपटॉप, बैक अकाउंट जिसे आप हर रोज इस्तेमाल करते हैं इसमें पासवर्ड का इस्तेमाल जरूर करते हैं. यहां तक की आप घर के लॉक में भी पासवर्ड का इस्तेमाल करने लगे हैं. ऐसे में हम कह सकते हैं कि हमारी निर्भरता पासवर्ड के ऊपर बढ़ते जा रही है. ऐसे में आपके पासवर्ड का सुरक्षित रहना भी बेहद जरूरी है.हमारी निर्भरता जितनी पासवर्ड पर बढ़ती जा रही है वहीं, हैकर्स भी उतना ही अधिक हमलावर हो रहे हैं यानी आपके पासवर्ड को सुरक्षा को तोड़ने की कोशिश कर रहे हैं.

यह भी पढ़ेंः PPF अकाउंट पर नया अपडेट, कौन नहीं खोल सकेगा ये खाता

पासवर्ड को लेकर आपकी सतर्कता ही इसे सुरक्षित रखने में कारगर हो सकता है. आप अपना पासवर्ड किसी से भी शेयर न करें. वहीं, अगर आप पासवर्ड याद रखने के लिए किसी इंस्टूमेंट का इस्तेमाल कर रहे हैं तो उसकी भी सुरक्षा जरूरी है. वहीं ऐसा देखा गया है कि ज्यादातर लोग ‘123456’, ‘PASSWORD’ Pet name, पापुलर चलन के आधार पर,जन्मदिन की तारीख, सोशल मीडिया की प्रोफाइल से जुड़ी चीजों को पासर्वड बनाते हैं. लेकिन इन चीजों को हैकर्स डिकोर्ड कर लेते हैं.

यह भी पढ़ेंः Whatsapp पर देखना चाहते हैं अपनी Payment History, तो जान लें ये आसान तरीका

पासवर्ड को लेकर ऐसे सोचें

1. आप सबसे पहले अपने सुरक्षित रखने वाले चीजों को चयन करें और उनको श्रेणियों में बांट दे. जैसे किस चीज की सुरक्षा सबसे ज्यादा जरूरी है. जो ऑनलाइन ज्यादा होता है और रिस्क उसपर ज्यादा होता है. फिर से उससे कमतर वाले चीजों की श्रेणी रखें. जिसमें ज्यादा सुरक्षा की जरूरत नहीं जिसे ऑनलाइन तोड़ा नहीं जा सके, लेकिन फीजिकल रूप से पासवर्ड को खोला जा सकता है.

2. आप पासवर्ड को किसी तरह से रिदमिक यानी की एक संटेंश या कोई वर्ड न रखें. ये रेंडम होना चाहिए. यानी आप इधर उधर से शब्दों को उठाएं जो आपसे जुड़ी न हो.आपके लाइफ स्टाइल से या आपके बारे में व्यक्त करने वाले शब्द को न चुनें. साथ ही छोटा पासवर्ड ज्यादा सुरक्षित होता है.

यह भी पढ़ेंः Aadhaar Card में कैसे बदलवा सकते हैं घर का पता और बर्थ डेट? जानें पूरा प्रॉसेस

3. पासवर्ड में स्पेशल कैरेक्टर का इस्तेमाल ज्यादा सुरक्षित होता है. स्पेशल कैरेक्टर को तोड़ना हैकर्स के लिए सबसे मुश्किल होता है. इसलिए पासवर्ड में अल्फाबेट, नंबर और स्पेशल कैरेक्टर का इस्तेमाल करें.