ईपीएफ  (EPF) खाताधारकों
के लिए अच्छी खबर है. EPF
विभाग ने
सेवानिवृत्त (retirement) होने वाले EPF कर्मचारियों को
उनकी सेवानिवृत्ति के दिन  से ही पेंशन
देने की पहल शुरू कर दी है. इसी क्रम में बरेली क्षेत्रीय पीएफ कार्यालय ने 1 अगस्त से 10 अगस्त के बीच 58 वर्ष की आयु पूरी करने वाले कुल 24 कर्मचारियों को पेंशन (Pension) भुगतान के आदेश जारी किए
हैं.

यह भी पढ़ें: NPS निवेश को लेकर पहले कंफ्यूजन करें दूर फिर खुलवाएं अकाउंट

अमर उजाला
के रिपोर्ट के अनुसार, बरेली के क्षेत्रीय EPFO आयुक्त धनवंत सिंह ने बताया कि, ‘आजादी के अमृत महोत्सव’ के अवसर पर, ईपीएफओ ने सभी सेवानिवृत्त
कर्मचारियों को सेवानिवृत्ति के दिन पेंशन जारी करने का लक्ष्य रखा है. इसे गुजरात, पंजाब और हिमाचल प्रदेश राज्यों में पायलट आधार
पर शुरू किया गया है. इसके सफल होने के बाद इसे पूरे देश में लागू किया जाएगा, ताकि पेंशनधारियों को बेहतरीन सेवा मिल सके.

यह भी पढ़ें:  Bank Holidays in September 2022: सितंबर में 13 दिन बंद रहेंगे बैंक, देखें लिस्ट

उन्होंने
आगे बताया की तीन माह पूर्व ‘आजादी के अमृत
महोत्सव’ के समापन माह में सभी को पेंशन देने
का लक्ष्य रखा गया था. इस लक्ष्य को पूरा करने में कार्यालय के 12 कर्मचारियों ने संस्थान और ईपीएफ सदस्यों से
लगातार संपर्क कर पूरी प्रक्रिया को पूरा करने में सफल योगदान दिया.

यह भी पढ़ें: बैंक खाते में पैसा नहीं है! इस तरह निकाल सकते हैं पैसे, जानिए तरीका

सेवानिवृत
होने वाले लोग अपने दावे समय से कार्यालय में कराएं उपलब्ध
 

उन्होंने
आगे बताया की “प्रयास” कार्यक्रम हर माह जारी रहेगा. उन्होंने संस्थाओं
से अपने सेवानिवृत्त होने वाले सदस्यों के पेंशन दावों को प्राथमिकता के आधार पर
कार्यालय में जमा करने का आह्वान किया ताकि सेवानिवृत्ति के दिन सभी को पेंशन
सुनिश्चित की जा सके. सभी नियोक्ताओं और पेंशनभोगियों ने पीएफ विभाग की पहल की
सराहना की और आवश्यक सहयोग का आश्वासन दिया. कार्यक्रम के दौरान सेवा करते
हुए  पीएफ सदस्यों के आश्रितों को ईडीएलआई
चेक भी वितरित किए गए.