बड़ी राशि डिजीटल तरीके से लेनदेन के लिए रीयल टाइम ग्रॉस सेटलमेंट सिस्टम (RTGS) सुविधा आज मध्यरात्रि (12:30 बजे) से प्रति दिन चौबीसों घंटे उपलब्ध होगी. इस तरह भारत दुनिया के उन कुछ देशों में शामिल हो जाएगा जहां RTGS का परिचालन सातों दिन और चौबीसों घंटे होता है.

भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने अक्टूबर में घोषणा की थी कि RTGS सुविधा साल के सभी दिन चौबीसों घंटे उपलब्ध होगी.

रिजर्व बैंक के गवर्नर शक्तिकान्त दास ने ट्वीट किया, ‘‘RTGS आज 12:30 बजे से चौबीसों घंटे परिचालन में रहेगा. इसे संभव बनाने वाली आरबीआई की टीम, आईएफटीएएस और सेवा भागीदारों को बधाई.’’

पैसे डूबने की है चिंता तो इन 5 सरकारी योजनाओं में करें निवेश, मिलेगा अच्छा ब्याज और सिक्योरिटी की गारंटी

इसके साथ ही भारत दुनिया के कुछ उन देशों में आ गया है कि जो आरटीजएस प्रणाली का परिचालन पूरे साल के दौरान चौबीसों घंटे करते हैं.

करीब एक साल पहले रिजर्व बैंक ने नेफ्ट के परिचालन को चौबीसों घंटे किया था. नेफ्ट छोटे मूल्य के लेनदेन का लोकप्रिय तरीका है.

RTGS का परिचालन 26 मार्च, 2004 में चार बैंकों के साथ शुरू हुआ था. फिलहाल इसमें रोजाना 237 भागीदारों बैंकों के बीच 4.17 लाख करोड़ रुपये के 6.35 लाख लेनदेन होते हैं.

नवंबर, 2020 में RTGS पर औसत लेनदेन का आकार 57.96 लाख रुपये था. इस तरह से यह वास्तव में बड़े मूल्य वाले भुगतान की बेहतर प्रणाली साबित हुआ है.

कर्मचारियों के लिए खुशखबरी, इसी महीने EPFO डाल सकता है 2019-20 के लिए 8.5 प्रतिशत ब्याज

RTGS वित्तीय लेनदेन के लिए सर्वश्रेष्ठ संदेश मानक आईएसओ 20022 का इस्तेमाल करता है. RTGS में लाभार्थी के खाते में पैसा पहुंचने की पुष्टि का फीचर भी उपलब्ध है. शुरुआत में रिजर्व बैंक ने नेफ्ट और RTGS प्रणाली के जरिये लेनदेन पर कोई शुल्क नहीं लगाया था.

यह कदम देश में डिजिटल लेनदेन को प्रोत्साहन देने के लिए उठाया गया था. इसके अलावा रिजर्व बैंक ने बैंकों से इसका लाभ ग्राहकों को देने को कहा था.

अब रिजर्व बैंक RTGS और नेफ्ट के जरिये लेनदेन के लिए बैंकों पर न्यूनतम शुल्क लगाता है. वहीं बैंक ग्राहकों पर शुल्क लगाते हैं.