Today Gold Silver Price: भारतीय सर्राफा बाजार में गुरुवार (2 जून) को सोने-चांदी के दाम (Gold and silver rate) जारी कर दिए गए हैं. बाजार में इस हफ्ते के तीन कारोबारी दिनों के दौरान सोने के भाव में लगातार गिरावट का दौर जारी है. 2 जून को यानि आज सोने के रेट में गिरावट दर्ज की गई है.

यह भी पढ़ें: IPPB बैंक के ग्राहकों को झटका, सेविंग अकाउंट पर घटाए ब्याज दर

अगर आप सोने को खरीदने या गहने बनवाने की सोच रहे हैं. तो आपके पास अच्छा मौका है. सोने के साथ साथ चांदी के रेट में भी गिरावट देखी गयी है. सोने और चांदी की कीमतों में 31 मई और 1 जून को भी गिरावट देखने को मिली थी.

कितना हो गया सोने का रेट

गुड रिटर्न वेबसाइट से मिले आकड़ों के अनुसार, 2 जून को सुबह 22 कैरेट शुद्धता वाले सोने का रेट गिरकर 47,500 रुपये प्रति दस ग्राम के स्तर पर आ गया. यदि 1 जून के भाव से तुलना करें तो सोने के रेट में 250 रुपये की गिरावट दर्ज की गई है.

यह भी पढ़ें: इन चार बैंकों ने अपने ग्राहकों को दिया बड़ा झटका, अब होम लोन पर बढ़ाया ब्याज

दिल्ली में 24 कैरेट शुद्धता वाले सोने की बात की जाए तो इसके रेट भी गिरे हैं. 2 जून को 24 कैरेट शुद्धता वाले सोने की कीमत गिरकर 51,820 रुपये प्रति ग्राम के स्तर पर आ गई. 1 जून के मुकाबले आज (2 जून ) इसके भाव में 280 रुपये की गिरावट आई है.

चांदी का भाव

2 जून को सोने के साथ चांदी के भाव में भी गिरावट देखने को मिली है. आज (2 जून) को चांदी के रेट 1000 रुपये प्रति किलो तक नीचे आ गए हैं. गुड रिटर्न वेबसाइट से मिले आंकड़ों के अनुसार, चांदी का भाव एक हजार रुपये गिरावट के साथ 60,600 रुपये प्रति किलोग्राम के स्तर पर पहुंच गया है.

यह भी पढ़ें: मात्र 1 हजार के निवेश से बना सकते हैं 30 लाख का फंड, जानें स्कीम की डिटेल्स

ऑलटाइम हाई रेट से इतना सस्ता हुआ सोना

यदि ऑल टाइम हाई रेट से आज सोने के रेट की तुलना की जाय तो सोने के भाव में 7,900 रुपये की कमी दर्ज की गई है. आपको जानकारी के लिए बता दें कि अगस्त 2020 में सोना अपने ऑल टाइम हाई कीमत में 55,400 रुपये प्रति दस ग्राम पर था.

यह भी पढ़ें: LPG सिलेंडर 135 रुपये सस्ता हुआ, घरेलू और कमर्शियल गैस के ताजा रेट जानें