कमर्शियल रसोई गैस सिलेंडर (commercial LPG cylinder) की कीमतों में एक जून से 135 रुपये प्रति सिलेंडर की कमी की गई है. दिल्ली में अब 19 किलो कमर्शियल रसोई गैस सिलेंडर की कीमत 2219 रुपये हो गई है. कोलकाता में इसी कीमत 2322 रुपये, मुंबई में 2171.50 रुपये और चेन्नई में 2373 रुपये हो गई है. नए दाम एक जून से लागू हो गए हैं. 

Domestic LPG cylinder के दाम में बदलाव नहीं 

घरेलू रसोई गैस सिलेंडर (domestic LPG cylinder) की दरों में कोई बदलाव नहीं हुआ है. दिल्ली में 14.2 किलो का घरेलू LPG सिलेंडर 1003 रुपये में मिल रहा है. कोलकाता में इसी कीमत 1029 रुपये, मुंबई में 1002.5 रुपये और चेन्नई में 1018.5 रुपये है.

यह भी पढ़ें: मोदी सरकार में साल 2014 से कितना बढ़ा LPG सिलेंडर का दाम

कीमतों में कमी से पहले कोलकाता में कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमत 2454 रुपये, मुंबई में 2306 रुपये और चेन्नई में 2507 रुपये थी. राहत के बाद, कोलकाता में 16 किलो के एक कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की दर अब 2322 रुपये, मुंबई में 2171.50 रुपये और चेन्नई में 2373 रुपये है. 

इससे पहले मई के पहले सप्ताह में रसोई गैस सिलेंडर की कीमत में 50 रुपये की बढ़ोतरी की गई थी. इसके बाद रसोई गैस सिलेंडर की कीमत में 19 मई को फिर से 3.50 रुपये की बढ़ोतरी की गई. वहीं, 1 मई को 19 किलोग्राम के कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमत 102.50 रुपये बढ़ाकर 2355.50 रुपये कर दी गई थी. साथ ही 5 किलो के एलपीजी कमर्शियल सिलेंडर की कीमत बढ़ाकर 655 रुपये कर दी गई थी.

इससे पहले, 19 किलोग्राम कमर्शियल एलपीजी की दर 1 अप्रैल को प्रति सिलेंडर 250 रुपये बढ़ाकर 2,253 रुपये कर दी गई थी. इसके अलावा, कमर्शियल एलपीजी की कीमत में 1 मार्च 2022 को 105 रुपये की बढ़ोतरी की गई थी.

यह भी पढ़ेंः खाना बनाते समय अगर अचानक खत्म हो गया सिलेंडर, तो इस ट्रिक से लगाएं पता

घरेलू रसोई गैस की कीमतें स्थानीय करों के कारण एक राज्य से दूसरे राज्य में भिन्न होती हैं. ईंधन खुदरा विक्रेता हर महीने की शुरुआत में रसोई गैस सिलेंडर की कीमतों में संशोधन करते हैं.

प्रत्येक परिवार एक वर्ष में रियायती दरों पर 14.2 किलो के 12 सिलेंडर पाने का हकदार है. इसके अलावा, ग्राहकों को बाजार मूल्य पर एलपीजी सिलेंडर की कोई अतिरिक्त खरीदारी करने की आवश्यकता है तो वह ‘पहल’ (PAHAL) योजना के तहत सब्सिडी दर पर एलपीजी सिलेंडर ले सकते हैं. 

यह भी पढ़ेंः ATM से UPI के जरिए कर सकेंगे कैश की निकासी, आसान है प्रोसेस