यूं तो भारत देश में सैकड़ों छोटी-बड़ी तमाम नदियां बहती हैं, जो लोगों की लाइफ लाइन मानी जाती हैं. इन नदियों में शिकार करने के साथ कई ऐसी चीजें मिल जाती हैं, जिन्हें बेचकर लोग अपना घर चलाते हैं और अपने परिवार का पालन पोषण करते हैं. लेकिन, क्या आप जानते हैं कि भारत में एक ऐसी भी नदी हैं, जहां से सोना (Golden River) निकलता है. जी हां, नदी के आसपास रहने वाले लोग सोना निकालकर बेचते हैं और पैसा कमाते हैं. हालांकि, नदी में सोना कहां से आता है, इसकी कोई जानकारी उपलब्ध नहीं है, यह अभी भी एक रहस्य (Golden River Mystery) बना हुआ है.

यह भी पढ़ें: ये हैं भारत के 5 सबसे अलग और अनोखे रेलवे स्टेशन, एक जगह पर तो लगता है वीजा!

झारखंड के साथ ही पश्चिम बंगाल और ओडिशा में बहती है स्वर्णरेखा नदी

जी न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार, अपने साथ सोना बहाकर लाने वाली यह नदी झारखंड राज्य में बहती है और इस नदी का नाम स्वर्णरेखा नदी (Swarnrekha Nadi)  है. इस नदी से सोना निकलने के चलते ही इस नदी को स्वर्णरेखा नदी के नाम से जाना जाता है. यह नदी झारखंड के अलावा पश्चिम बंगाल और ओडिशा राज्य में भी बहती है. आपको बता दें कि अपने साथ सोना बहाकर लाने वाली इस नदी का उद्गम झारखंड की राजधानी रांची से 16 किलोमीटर दूर होता है और सीधे बंगाल की खाड़ी में जाकर मिल जाती है.

यह भी पढ़ें: Cheapest Petrol in World: यहां 1.31 रुपये प्रति लीटर में बिक रहा है पेट्रोल, देखें ऐसे 5 देशों की लिस्ट

आखिर नदी में कहां से आता है सोना

विशेषज्ञों की मानें, तो अभी स्पष्ट रूप से बता पाना मश्किल है कि नदी में सोना कहां से आता है, फिलहाल अभी तो यह रहस्य ही बना हुआ है. हालांकि, कुछ एक्सपर्ट्स का मानना है कि स्वर्णरेखा नदी चट्टानों से होते हुए आती है और इसलिए हो सकता है कि इसमें सोने के कण मिलते हैं. हालांकि, अब तक इसको लेकर कोई सटीक जानकारी या सुबूत नहीं मिल सके हैं कि आखिर सोना कहां से बहकर आता है.

यह भी पढ़ें: Railway Station का नाम पीले बोर्ड पर काले रंग से ही क्यों लिखा जाता है? वजह जानकर रह जाएंगे दंग!

सहायक नहीं से भी प्राप्त होता है सोना

आपको बता दें कि स्वर्णरेखा नदी (Swarnrekha River) में तो सोना मिलता ही है. इसके साथ ही इसकी एक सहायक नदी भी है, उससे भी सोना निकलता है. जी हां,  स्वर्णरेखा की सहायक नदी ‘करकरी’ की रेत में भी सोने के मिलते रहते हैं और यहां से भी लोगों को सोना प्राप्त होता है.