इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक (IPPB) में आपके सेविंग अकाउंट्स है तो आपको बड़ा झटका लग सकता है. दरअसल, भारतीय डाक विभाग के IPPB ने सेविंग अकाउंट ने अपने ब्याज दरों में कटौती की है. आईपीपीबी ने ब्याज दरों में 25 बीपीएस की कटौती की है. ये दर 1 जून 2022 से लागू हो गई हैं.

यह भी पढ़ेंः इन चार बैंकों ने अपने ग्राहकों को दिया बड़ा झटका, अब होम लोन पर बढ़ाया ब्याज

इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक के सेविंग अकाउंट पर अब ब्याज दर 2 फीसदी सालाना हैं. इससे पहले सालाना ब्याज दर 2.25 फीसदी थी. यह ब्याज दर सेविंग अकाउंट में रखे एक लाख रुपये तक की रकम के लिए हैं.

य़ह भी पढ़ेंः मात्र 1 हजार के निवेश से बना सकते हैं 30 लाख का फंड, जानें स्कीम की डिटेल्स

वहीं, एक लाख रुपये से अधिक और 2 लाख रुपये तक के अमाउंट पर इस सेविंग अकाउंट में ब्याज दर अब 2.25 प्रतिशत वर्ष है. हालांकि, पहले 2.50 प्रतिशत प्रति वर्ष की दर से ब्याज मिल रहा था. आपको बता दें, इन ब्याज दरों का भुगतान तीमाही आधार पर किया जाता है.

यह भी पढ़ेंः किराए पर मकान देनेवालों के लिए जरूरी है ये खबर, जान लें वरना होगा नुकसान

आपको बता दें कि सरकार ने बीमा योजना- प्रधानमंत्री जीवन ज्योति (पीएमजेजेबीवाई) और प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा (पीएमएसबीवाई) का प्रीमियम बढ़ा दिया है. पीएमजेजेबीवाई की प्रीमियम दर को बढ़ाकर 1.25 रुपये प्रतिदिन कर दिया गया है.

यह भी पढ़ेंः WhatsApp अब दे रहा है पैसा कमाने का मौका, बस करना होगा ये छोटा सा काम

इस तरह यह सालाना 330 रुपये से बढ़कर 436 रुपये हो गई है. वहीं, पीएमएसबीवाई के लिए वार्षिक प्रीमियम 12 रुपये से बढ़ाकर 20 रुपये कर दी गई है.

यह भी पढ़ेंः Post Office ग्राहकों को मिलेगी पैसों से जुड़ी ये गजब सर्विस, जानें डिटेल्स