एक तरफ महंगाई की मार से लोग पहले ही त्रस्त हैं. वहीं, बैंकों द्वारा भी अब लोगों को एक के बाद एक झटका दिया जा रहा है. अब चार बैंकों ने अपने ग्राहकों के लिए होम लोन की ब्याज दर को बढ़ा दिया है. इन चार बैंकों में दो प्राइवेट और दो सार्वजनिक बैंक हैं.

य़ह भी पढ़ेंः मात्र 1 हजार के निवेश से बना सकते हैं 30 लाख का फंड, जानें स्कीम की डिटेल्स

इन चार बैंकों के बड़े ब्याज दर

HDFC- एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank) ने बेंचमार्क लेंडिंग रेट में 0.05 फीसदी का इजाफा किया है. 30 दिन के अंदर तीसरी बार रिटेल प्राइम लेंडिंग रेट (RPLR) में इजाफा है. इससे पहले ब्याज दर में 0.35 फीसदी की बढ़ोतरी की थी.

यह भी पढ़ेंः किराए पर मकान देनेवालों के लिए जरूरी है ये खबर, जान लें वरना होगा नुकसान

ICICI- आईसीआईसीआई बैंक ने भी अपने लोन के लिए MCLR को बढ़ाया है. बैंक की आधिकारिक वेबसाइट के मुताबिक अब ओवरनाइट लोन के लिए नई ब्याज दर 7.30% होगी.एक महीने के लोन के लिए ये 7.30%, तीन महीने के लिए 7.35%, छह महीने के लिए 7.50% और एक साल या उससे ज्यादा समय के लोन के लिए ये 7.55 प्रतिशत होगी. नई दरें एक जून 2022 से प्रभावी हो गई है.

यह भी पढ़ेंः WhatsApp अब दे रहा है पैसा कमाने का मौका, बस करना होगा ये छोटा सा काम

PNB- Punjab National Bank ने भी MCLR में 0.15 प्रतिशत की बढ़ोतरी की है. नई ब्याज दरें 1 जून से प्रभावी हो गई हैं. इसके बाद अब ओवरनाइट लोन के लिए नई ब्याज दर 6.75 प्रतिशत होगी.

यह भी पढ़ेंः Post Office ग्राहकों को मिलेगी पैसों से जुड़ी ये गजब सर्विस, जानें डिटेल्स

Bank of India- बैंक ऑफ इंडिया का एमसएलआर भी बढ़ गया है. नई दरों के हिसाब से अब ये ओवरनाइट लोन के लिए 6.70% होगा. जबकि एक महीने के लोन के लिए 7.05%, तीन महीने के लिए 7.10%, छह महीने के लिए 7.20% और एक साल के लिए 7.35% और 3 साल या उससे ज्यादा समय के लोन के लिए ब्याज दर 7.70 प्रतिशत होगा.