Gold, Silver Price Today on 27 October, 2021: दीपावली का त्योहार आने में महज कुछ ही दिन बाकी है. ऐसे में मंगलवार के बाद बुधवार को भी सोने में गिरावट दर्ज की गई. बता दें कि घरेलू बाजार में जहां सोने में थोड़ी कम गिरावट देखी गई. तो वहीं, अंतर्राष्ट्रीय बाजार में तो सोने के दामों में भारी गिरावट दर्ज की गई.

अगर स्थानीय वायदा बाजार की बात करें तो सुबह 9:15 पर गोल्ड में 0.1 फ़ीसदी या 47 रुपये की गिरावट दर्ज हुई और मेटल 47,766 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर जा पहुंचा. सोना मंगलवार को 47,813 रुपये के स्तर पर बंद हुआ था. वही चांदी में आज हल्की तेजी दर्ज की गई है. चांदी कल 64,989 रुपये प्रति किलोग्राम के स्तर पर बंद हुई थी और आज 0.05 फ़ीसदी या 30 रुपये की तेजी के साथ 65,019 रुपये पर दर्ज हो रही थी.

यह भी पढ़ें: इस दिवाली दुकान से खरीदें सोना या लें डिजिटल गोल्ड, जानें क्या है बेहतर विकल्प?

अगर आप GoldPrice.org पर जाकर देखेंगे तो आप पाएंगे कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में भारतीय समय अनुसार सुबह 9:17 पर MCX पर गोल्ड में 0.08 फ़ीसदी की गिरावट दर्ज हो रही थी और धातु 1788.48 डॉलर प्रति औंस के स्तर पर ट्रेड कर रहा था. वहीं अगर बात करें चांदी की तो वह 2.12 फ़ीसदी की गिरावट के साथ 24.03 डॉलर प्रति औंस के स्तर पर मौजूद थी.

दिल्ली के सर्राफा बाजार में सोने चांदी की कीमत में दर्ज हुई थी गिरावट

मंगलवार यानी 26 अक्टूबर 2021 को कमजोर वैश्विक रुख के कारण दिल्ली के सर्राफा बाजार में सोने के दामों में 5 रुपये की गिरावट दर्ज की गई. इसी के साथ सोना 47,153 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ. इससे पिछले कारोबारी सत्र में सोना 47,158 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था. चांदी की कीमत 287 रुपये की गिरावट के साथ 64,453 रुपये प्रति किलोग्राम पर रह गई. पिछले कारोबारी सत्र में चांदी की कीमत 64,740 रुपये प्रति किलोग्राम के भाव पर बंद हुई थी.

यह भी पढ़ें: कम ब्याज दर पर लेना चाहते हैं Personal Loan? बस रखिए इन 5 बातों का ध्यान

22 कैरेट और 24 कैरेट सोने की ताजा कीमत

Good Returns वेबसाइट पर अगर हम देखते हैं तो पाते हैं कि आज 24 कैरेट सोने की कीमत 1 ग्राम पर 4,828 रुपये, 8 ग्राम पर 38,624 रुपये, 10 ग्राम पर 38,280 रुपये और 100 ग्राम पर 4,82,800 रुपये चल रही है. वही प्रति 10 ग्राम देखें तो 22 कैरेट सोना 47,280 पर मौजूद है.

प्रमुख शहरों में गोल्ड की कीमतें कुछ इस प्रकार हैं:-

दिल्ली-22 कैरेट-47,210 रुपये

दिल्ली-24 कैरेट-51,500 रुपये

मुंबई-22 कैरेट-47,280 रुपये

मुंबई-24 कैरेट-48,280 रुपये

कोलकाता-22 कैरेट-47,410 रुपये

कोलकाता-24 कैरेट-50,110 रुपये

चेन्नई-22 कैरेट-45,390 रुपये

चेन्नई-24 कैरेट-49,520 रुपये

ऊपर दी गई सभी कीमते प्रति 10 ग्राम सोने पर है.

Good Returns वेबसाइट के मुताबिक प्रति किलोग्राम चांदी की कीमत 65,000 रुपये प्रति किलो है. दिल्ली में चांदी का भाव 65,000 रुपये पर मौजूद है. वही मुंबई और कोलकाता में मे भी चांदी 65,000 रुपये पर बिक रहा है. अगर बात करें चेन्नई की तो वहां चांदी 70,000 रुपये प्रति किलो पर मौजूद है.

यह भी पढ़ें: Bank Holidays: जानिए नवंबर में कितने दिन बंद रहेंगे बैंक, जरूरी कामों को अभी निपटा लें