नौकरी करने वाले लोगों को हर महीने सैलरी मिलती है. अगर आप हर महीने सैलरी उठा रहे हैं तो आपको साल में एक काम जरूर करना होता है. जी हां हम बात कर रहे हैं इनकम टैक्स की. इंडिविजुअल टैक्सपेयर्स के लिए इनकम टैक्स रिटर्न भरने की आखिरी तारीख में अब कुछ ही दिन बचे हैं. ऐसे में लोगों को चाहिए की अपना टैक्स रिटर्न जल्द से जल्द भर लें.

यह भी पढ़ेंः बॉलीवुड के ये 5 सितारे देते हैं इतना इनकम टैक्स, जानकर हो जाएंगे आप हैरान

ऐसे में इस बार जुलाई महीने की सैलरी आने से पहले ही एक बेहद ही जरूरी काम लोगों को निपटा लेना चाहिए. इंडिविजुअल टैक्सपेयर्स को वित्त वर्ष 2021-22 के लिए 31 जुलाई 2022 तक इनकम टैक्स रिटर्न दाखिल करना होगा.

यह भी पढ़ेंः Tax में चाहते हैं बंपर छूट? तो तुरंत खोलें ये स्पेशल अकाउंट, जानें प्रोसेस

आखिरी तारीख के बाद इनकम टैक्स रिटर्न भरा जाता है तो इस पर जुर्माने का भी प्रावधान है. जुर्माने की राशि 5000 रुपये हो सकती है. ऐसे में समझदारी इसी में है कि जुलाई की सैलरी आने से पहले ही अपना आयकर रिटर्न दाखिल कर लिया जाए. सरकार आयकर रिटर्न भरने की 31 जुलाई की समयसीमा आगे बढ़ाने पर विचार नहीं कर रही है.

यह भी पढ़ेंः ITR Filing: 15 मिनट में फाइल करें आईटीआर, यहां जानें जरूरी बातें

राजस्व सचिव तरूण बजाज ने कहा कि 20 जुलाई तक वित्त वर्ष 2021-22 के लिये 2.3 करोड़ से अधिक आयकर रिटर्न भरे जा चुके हैं और यह संख्या लगातार बढ़ रही है. उल्लेखनीय है कि इससे पिछले वित्त वर्ष 2020-21 के लिए करीब 5.89 करोड़ आयकर रिटर्न भरे गये थे. पिछले साल सरकार ने रिटर्न भरने की समयसीमा 31 दिसंबर तक बढ़ाई थी.

यह भी पढ़ेंः ITR Return: इतने रूपये के क्लेम पर नहीं आता रिफंड, जानिये क्या है नियम

व्यक्तिगत करदाताओं के लिए 2021-22 के आयकर रिटर्न भरने की समयसीमा 31 जुलाई है जिनके पिछले वित्त वर्ष के खातों के ‘ऑडिट’ की जरूरत नहीं है.