Bollywood Celebs Income Tax: बॉलीवुड के सेलेब्स जितनी कमाई वर्ष भर में कमा लेते हैं. उतना ही मोटा इनकम टैक्स (Income Tax) भी भरते हैं. बॉलीवुड के सितारों में से इनकम टैक्स भरने की लिस्ट में अक्षय कुमार (Akshay Kumar) सबसे ऊपर हैं. वहीं, अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) से लेकर शाहरुख खान जैसे सेलेब्स के इनकम टैक्स जमा करने के आंकड़े में बारे में जानकर आप जानकर हैरान हो जाएंगे.

यह भी पढ़ें: Akshay Kumar बने सबसे ज्यादा टैक्स भरने वाले बॉलीवुड एक्टर, मिला ये सम्मान

अक्षय कुमार बॉलीवुड के सबसे पॉपुलर स्टार्स में से एक हैं. वह इस वर्ष के सबसे अधिक इनकम टैक्स भरने वाले बॉलीवुड सेलेब बनकर सामने आए हैं. इस आर्टिकल में हम आपको आगे की स्लाइड्स में बताएंगे बॉलीवुड के उन सितारों के बारे में जो सबसे अधिक इनकम टैक्स भरने वाले स्टार्स की लिस्ट में शामिल हैं. 

यह भी पढ़ें: विक्की कौशल को याद आई ‘Masaan’, तस्वीरें शेयर कर बोले- 7 साल हो गए लेकिन…

1.अमिताभ बच्चन

अमिताभ बच्चन ने इंडस्ट्री में अपना कद अधिक बढ़ाया है. रिपोर्ट के मुताबिक, उन्होंने वर्ष 2018-19 में करीब 70 करोड़ रुपये इनकम टैक्स भरा था.

2.सलमान खान

सलमान खान ने अपनी बेहतरीन फिल्मों की वजह से बहुत नाम कमाया है. उन्होंने इसके साथ ही अधिक पैसा भी कमाया हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, सलमान खान प्रत्येक वर्ष करीब 44 करोड़ रुपये इनकम टैक्स जमा करते हैं.

यह भी पढ़ें: रणवीर सिंह की वायरल तस्वीरों पर अर्जुन कपूर बोले- वो जो करता है..

3.शाहरुख खान

फिल्म इंडस्ट्री में शाहरुख खान कमाई के मामले में किसी से पीछे नहीं हैं. रिपोर्ट्स से मिली जानकारी के मुताबिक, शाहरुख खान हर वर्ष करीब 22 करोड़ रुपये इनकम टैक्स भरते हैं. उन्होंने फिल्मों के साथ-साथ और भी कई तरह के बिजनैस में इनवेस्ट किया हुआ है.

4.अक्षय कुमार

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इंडस्ट्री के सबसे अधिक इनकम टैक्स भरने वाले स्टार अक्षय कुमार बन गए हैं. मालूम हो कि उन्होंने इस बार 29.5 करोड़ का टैक्स चुकाया है. अक्षय कुमार ने फिल्म पृथ्वीराज के लिए 60 करोड़ रुपए फीस ली थी.

यह भी पढ़ें: जब जिंदगी से हार मान गए थे मिथुन चक्रवर्ती, हो गई थी ऐसी हालत, किया बड़ा खुलासा

5.ऋतिक रोशन

ऋतिक रोशन अपनी फिल्मों और एड से मोटी कमाई करते हैं. रिपोर्ट्स के अनुसार, वह प्रत्येक वर्ष करीब 25.5 करोड़ रुपये इनकम टैक्स देते हैं. ऋतिक रोशन के टैक्स से साफ देखने को मिलता है कि वो कमाई भी खूब मोटी करते हैं.