कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) ने करोड़ो कर्मचारियों के लिए वित्त वर्ष 2021-22 के लिए शनिवार को पीएफ पर मिलने वाला ब्याज तय कर दिया है. अब ईपीएफओ के तहत मिलने वाले पीएफ की ब्याज दर वित्त वर्ष 2021-22 के लिए 8.1 प्रतिशत ब्याज देने का फैसला किया गया है. ईपीएफओ सब्सक्राइबर्स के लिए ये बड़ा झटका है.

EPF पर मिलने वाला इंटरेस्ट रेट (साल दर साल)

वित्त वर्ष 15 – 8.75 प्रतिशत

वित्त वर्ष 16 – 8.80 प्रतिशत

वित्त वर्ष 17 -8.65 प्रतिशत

वित्त वर्ष 18 – 8.55 प्रतिशत

वित्त वर्ष 19 – 8.65 प्रतिशत

वित्त वर्ष 20 – 8.5 प्रतिशत

वित्त वर्ष 21-8.5 प्रतिशत

वित्त वर्ष 22 -8.10 प्रतिशत

यह भी पढ़ें: PF के पैसे पर आपके बाद किसका हक होगा? इस आसान तरीके से बदले नॉमिनी

गुवाहाटी में सेंट्रल बोर्ड ऑफ ट्रस्टीज की बैठक में यह फैसला लिया गया है. कर्मचारी भविष्य निधि संगठन से जुड़े फैसले लेने वाली संस्था सेंट्रल बोर्ड ऑफ ट्रस्टी (CBT) की मीटिंग पर सभी लोग नजर लगाए बैठे थे.

आपको जानकारी के लिए बता दें कि कर्मचारियों के भविष्य को सुरक्षित करने के लिए उनकी सैलरी का एक निश्चित हिस्सा काट कर पीएफ खाते में जमा किया जाता है. इतनी ही राशि उसके एम्प्लॉयर को इस खाते में जमा करनी होती है. ईपीएफओ इस फंड का प्रबंधन करता है. वर्ष 1977-78 के बाद ईपीएफ ब्याज दरें सबसे कम है जब प्रॉविडेंट फंड पर ब्याज दर 8 फीसदी पर रखी गई थी. इस तरह देखा जाए तो ये पिछले 40 सालों में सबसे कम ब्याज दर है.

यह भी पढ़ें: EPF पर बड़ा अपडेट, कंपनी को होगा EPF Contribution भुगतान में देरी का नुकसान

ईपीएफओ ने जनवरी में एक आंकड़ा जारी कर बताया कि उसने नवंबर, 2021 में शुद्ध रूप से 13.95 लाख मेंबर जोड़े हैं. जो पिछले एक साल पहले से लगभग 38 प्रतिशत अधिक है.

ईपीएफओ ने वित्त वर्ष 2021-22 के लिए 8.1 प्रतिशत ब्याज देने का फैसला किया गया है.

क्या हैं प्रोविडेंट फण्ड

महीने में तनख्वा पाने वाले लोगो के लिए बनाई गयी एक लाभदायक योजना है. आप इसे नौकरीपेशा लोगो का रिटायरमेंट प्लान भी कह सकते हैं. यह योजना, EPFO (Employees Provident Fund Organisation of India) द्वारा चलाया जाता है.ईपीएफओ के नियमों के अनुसार, उच्च शिक्षा, बच्चे की शादी और घर खरीदने के लिए आंशिक निकासी की जा सकती है.

यह भी पढ़ें: PF अकाउंट होल्डर को 1 अप्रैल से लग सकता है बड़ा झटका, जान लीजिए जरूरी बातें 

इसमें नौकरी छोड़ने के एक महीने बाद ही सदस्य 75 प्रतिशत पैसे निकाल सकते है. इसके 2 महीने बाद बचा हुआ 25 प्रतिशत हिस्सा भी निकाला जा सकता है. जानकारी के लिए बता दें कि पहले नौकरी छोड़ने या बेरोजगार होने की स्थिति में 2 माह बाद ही PF निकाला जा सकता था.अगर आप EPF के पैसे निकालने चाहते है तो कभी भी अपने अकाउंट में जमा पैसे को निकाल सकते है.

यह भी पढ़ें: HDFC, SBI और केनरा बैंक के ग्राहकों की हुई चांदी, बैंकों ने दिया ये गिफ्ट