बैंक (Bank) अर्थव्यवस्था का एक बहुत ही महत्वपूर्ण हिस्सा हैं क्योंकि वे उपभोक्ताओं और व्यवसायों दोनों के लिए महत्वपूर्ण सेवाएं प्रदान करते हैं. यह एक ऐसा सुरक्षित संस्थान है. जहां लोग विश्वास के साथ अपनी रकम जमा करते है. बैंक ग्राहकों को कई तरह की स्कीम्स देता है. आज के समय में हमारा दैनिक जीवन बैंक पर ही निर्भर हो चुका है. बैंक देश के सभी कोने में उपलब्ध है. व्यापार और उद्योग चलाने वालों को बैंक ऋण देता है. बैंक समय समय पर ब्‍याज दर में बढ़ोतरी करता है. एचडीएफसी (HDFC), भारतीय स्टेट बैंक (State Bank of India) के बाद अब केनरा बैंक ने भी होली से पहले अपने करोड़ों ग्राहकों को खुशखबरी दी है. सार्वजनिक क्षेत्र के केनरा बैंक (Canara Bank)ने अलग-अलग टाइम पीर‍ियड वाली फ‍िक्‍स ड‍िपाज‍िट (FD) पर 0.25 प्रत‍िशत तक ब्‍याज में बढ़ोतरी की है.

यह भी पढ़ें: PF New Rules: 1 अप्रैल से PF खातों पर भी लगेगा टैक्स, जानें आप पर क्या होगा इसका असर

केनरा बैंक की ओर से जारी बयान के मुताबिक, नई दरें 1 मार्च, 2022 से लागू हो गई है. बयान में बताया गया है कि एक वर्ष का टाइम पीर‍ियड के लिए एफडी की ब्याज दर बढ़ाकर 5.1 प्रतिशत कर दिया गया है. आपको जानकारी के लिए बता दें कि जो एफडी एक से दो साल के लिए है. उन पर 5 प्रतिशत से बढ़ाकर 5.15 प्रतिशत कर दिया गया है. वहीं,  2 से 3 साल की एफडी पर अब 5.20 प्रतिशत सालाना ब्‍याज म‍िलेगा.

सीन‍ियर स‍िटीजन को 0.50 प्रतिशत से अधिक ब्याज मिलेगा

केनरा बैंक की ओर से 3 से 5 साल की एफडी पर ब्याज पहले 5.25 फीसदी थी. अब इसे बढ़ाकर ब्याज दर 5.45 प्रतिशत कर दी गई है. बैंक की तरफ से कहा गया कि 5 से 10 साल की अवधि पर अधिकतम 0.25 प्रतिशत की बढ़ोतरी कर ब्याज दर को 5.5 प्रतिशत कर दिया गया है. सभी एफडी पर सीन‍ियर स‍िटीजन को 0.50 प्रतिशत से ज्यादा ब्याज मिलेगा.बीते दिनों में एचडीएफसी बैंक, एसबीआई और बैंक ऑफ बड़ौदा ने भी एफडी पर म‍िलने वाली ब्‍याज दर में बदलाव क‍िया है.

यह भी पढ़ें:  एक से अधिक Bank Account रखने वालों को होने वाली है ये बड़ी समस्या, जानिए कारण

SBI में FD पर म‍िलने वाला ब्‍याज

7 द‍िन से 45 द‍िन तक—–2.90 %

46 द‍िन से 179 द‍िन तक—–3.90 %

180 द‍िन से 210 द‍िन तक—–4.40 %

211 द‍िन से 1 साल से कम के ल‍िए—–4.40 %

1 साल से ज्यादाऔर दो साल से कम के ल‍िए—–5.10 %

2 साल से ज्यादा और 3 साल से कम के ल‍िए—–5.20 %

3 साल से ज्यादा और 5 साल से कम के ल‍िए—–5.45 %

5 साल से 10 साल तक के ल‍िए—–5.50 %

यह भी पढ़ें: बेटी के लिए सुकन्या योजना में कर रहे हैं इनवेस्ट, तो जान लीजिए घर बैठे ही कैसे हो जाएगा भुगतान

HDFC में FD पर इतना मिलेगा ब्‍याज

7 से 14 द‍िन तक—–2.50 %

15 से 29 द‍िन तक—–2.50 %

30 से 45 द‍िन तक—–3.00 %

46 द‍िन से 60 द‍िन तक—–3.00 %

61 द‍िन से 90 द‍िन तक—–3.00 %

91 द‍िन से 6 महीने तक—–3.50 %

6 महीना 1 द‍िन से 9 महीने तक—-4.40%

9 महीना 1 द‍िन से 1 साल से कम के ल‍िए—-4.40%

1 साल तक के ल‍िए—-5.00%

1 साल 1 द‍िन से 2 साल तक के ल‍िए—-5.00%

2 साल 1 द‍िन से 3 साल तक के ल‍िए—-5.20%

3 साल 1 द‍िन से 5 साल तक के ल‍िए—-5.45%

5 साल 1 द‍िन से 10 साल तक के ल‍िए—–5.60 %

यह भी पढ़ें: RBI के आदेश के बाद इस बैंक से ग्राहक अकाउंट से निकाल सकेंगे केवल 1000 रुपये