Indian Railways News in Hindi: हमारे देश में करोड़ों की संख्या में लोग कहीं आने जाने के लिए ट्रेन (Train) को इस्तेमाल में लेते हैं.  वहीं, इस दौरान लोग बस और फ्लाइट (Flight) की तुलना में ज्यादा सामान ले जाते हैं. हालांकि अगर आपका सामान जरूरत से ज्यादा हो जाएगा तो टीटीई आप पर जुर्माना भी लगा सकता है. आपको मालूम हो कि रेल में सफर के दौरान 4 चीजों पर पूरी तरीके से पाबंदी है. अगर चेकिंग के दौरान टीटीई को उनका पता चल गया तो आपको सीधा जेल होगी. इसके अलावा भारी-भरकम जुर्माने का भुगतान अलग से करना पड़ेगा. चलिए आपको बताते हैं कि वे 4 चीज़ें कौन सी हैं जिन्हें आपको कभी भी ट्रेन में नहीं ले जाना चाहिए.

यह भी पढ़ें: Indian Railways: ट्रेन के लेट होन पर यात्री नहीं होंगे परेशान, रेलवे फ्री में देगा ये खास सुविधा

1. तेजाब (Acid) मुसीबत में डाल देगा आपको 

ट्रेन (Indian Railways) में आप तेजाब की बोतल नहीं लेकर जा सकते. ये पूरी तरह बैन है. अगर कोई यात्रा ऐसा करते हुए पकड़ा जाता है तो उसे रेलवे एक्ट की धारा 164 के तहत तुरंत गिरफ्तार किया जा सकता है. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस धारा के तहत आपको तेजाब की बोतल ले जाने पर 1 हजार रुपये का जुर्माना या 3 साल की कैद हो सकती है. ऐसे में आप कोशिश करें कि ट्रेन में सफर के दौरान आप ऐसी गलती कभी न करें. 

2. स्टोव या गैस सिलेंडर (Stove or Gas Cylinder) नहीं लेकर जाने चाहिए 

अपना घर छोड़कर दूसरी जगह पर रहकर काम करने वाले लोग अक्सर घर वापसी के समय अपने स्टोव और सिलेंडर को भी साथ लेकर चलते हैं. बता दें कि रेलवे एक्ट के तहत ट्रेन में गैस सिलेंडर और स्टोव को ले जाना गैर-कानूनी है. अगर आपके लिए ये लेकर चलना बहुत जरूरी है तो रेलवे से पूर्वानुमति हासिल कर सिर्फ खाली सिलेंडर ही ले जा सकते हैं. अगर आप भरा हुआ सिलेंडर लेकर चलेंगे तो आपको जेल और सख्त जुर्माना भुगतना पड़ सकता है.

यह भी पढ़ें: Train Live Status on Paytm: अब पेटीएम पर देखें ट्रेन की लाइव लोकेशन, जानें पूरा प्रोसेस

3. पटाखे (Crackers) मुसीबत में डाल देंगे आपको 

आप ट्रेन में पटाखे नहीं लेकर चल सकते. ट्रेन में पटाखे ले जाना पूरी तरह बैन हैं. ऐसा इसीलिए क्योंकि पटाखों के विस्फोट से ट्रेन में आग और जनहानि हो सकती है. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि अगर कोई व्यक्ति ट्रेन में पटाखे ले जाता हुआ पकड़ा जाता है तो उस पर सख्त कार्रवाई की जा सकती है. उस व्यक्ति को भारी जुर्माने के साथ जेल की सजा भी हो सकती है. ऐसे में आपके लिए बेहतर यही रहेगा कि आप ट्रेन में पटाखे न लेकर चले.

यह भी पढ़ें: ट्रेन टिकट में लेना चाहते हैं डिस्काउंट तो पहले जान लें ये नियम

4. असलहे (Weapons) भूलकर भी न ले जाए 

आप ट्रेन में लाइसेंसी हथियारों को छोड़कर तलवार, चाकू, भाला, कट्टा, राइफल या दूसरे कोई भी घातक हथियार लेकर नहीं चल सकते हैं. ऐसा करने पर आप पर रेलवे एक्ट और आर्म्स एक्ट के तहत केस दर्ज कर तुरंत कार्रवाई शुरू की जा सकती है. ऐसे में आपकी भलाई इसी में है कि हथियारों से दूरी बनाकर यात्रा करें.