आज के समय में ऑनलाइन पेमेंट (Online Payment) का इस्तेमाल बेशक तेजी से बढ़ गया है. लेकिन कई कामों के लिए जब कैश के लेन-देन की आवश्यकता पड़ती है तो लोग एटीएम से ट्रांजेक्‍शन करते हैं. आप जब चाहे तब एटीएम (ATM) से कैश निकाल सकते हैं. यदि आप एटीएम से पैसे निकालते हैं तो आपको एक बात का विशेष ध्यान रखना होता है. क्योंकि कई बार ऐसे देखने को मिलता है कि एक छोटी सी गलती की वजह से आपके पैसे अटक सकते हैं. तो चलिए हम आपको बताएंगे इस गलती के बारे में विस्तार से.

यह भी पढ़ें: Investment के इन 7 अकाउंट से आपको मिल सकता है Tax में छूट के साथ बढ़िया Interest

आप जब भी एटीएम से कैश निकालने के लिए जाते हैं तो वहां अलग-अलग प्रकार के तरीकों से पैसे निकालने का प्रॉसेस करना पड़ता है. जैसे कि किसी मशीन में पहले पिन नंबर डालना होता है. तो किसी में बाद में करना होता है. इसके अलावा किसी में पहले निकालना पड़ता है, तो किसी में बाद में आदि.

यह भी पढ़ें: सावधान! बिना OTP और Security PIN के भी हो सकता है अकाउंट खाली, जानें कैसे

न करें ये गलती

यदि आप एटीएम से कैश निकाल रहे हैं तो इसके लिए आप देख लें कि उस मशीन का सिस्टम क्या है. आप कई एटीएम मशीन में अपना डेबिट कार्ड लगाते हैं और पिन नंबर डालते हैं. फिर इसके बाद पैसे भरकर कैश आने का इंतजार करते हैं. लेकिन यहां पर कई तरह की मशीन आपको अपना डेबिट कार्ड बाहर निकालने के लिए कहती हैं.

यह भी पढ़ें: Delhi Metro में सफर के दौरान खो गया मेट्रो कार्ड तो देने होंगे फाइन, जानें क्या है नियम

जब एटीएम मशीन पैसे काउंट करती है, तो वो डेबिट कार्ड वाली जगह पर लाइट जलाकर आपको कार्ड निकालने के संकेत देती है. लेकिन यदि आप डेबिट कार्ड को पहले बाहर न निकालें, तो ऐसे में आपके पैसे मशीन में अटक सकते हैं. यानी कि वो पैसे बाहर नहीं आएंगे और आपको पैसे कटने का मैसेज बैंक की ओर से आ जाता है.

यह भी पढ़ें: सरकार की इस योजना में मात्र 500 रुपये से शुरू करें Investment, होगा बंपर फायदा!

यदि आपके साथ भी ऐसा होता है तो आप परेशान न हो. आप थोड़ा सा इंतजार करें और कुछ देर बाद आपके कटे हुए पैसे आपके बैंक अकाउंट में वापस आ जाते हैं. लेकिन अगर ऐसा नहीं होता है तो इस बारे में बैंक को जानकारी दें, जिससे कि कटे हुए पैसे जल्द वापस आ जाएं. इसके साथ ही अगली बार जब भी मशीन कार्ड निकालने के लिए बोले तो उसे तुरंत निकाल लें.