आज के समय में हर कोई चाहता है कि अपने भविष्य को सुरक्षित रखने के लिए अपने पैसों को अच्छी जगह पर निवेश (Investment) करें ताकि उसे शानदार रिटर्न हासिल हो सके. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि सरकार (Government) की तरफ से लोगों को बचत के लिए प्रोत्साहित करने और इन्वेस्टमेंट करने के लिए कई प्रकार की योजनाएं चलाई जाती है. इसी कड़ी में सरकार की तरफ से पीपीएफ (PPF) यानी पब्लिक प्रोविडेंट फंड (Public Provident Fund) की योजना चलाई जाती है. इस योजना में 500 रुपये का निवेश शुरू कर सकते हैं.

यह भी पढ़ें: Business Ideas: कम निवेश से शुरू करें ये बिजनेस, हर महीने होगी बंपर कमाई

पब्लिक प्रोविडेंट फंड योजना एक लोकप्रिय योजना है. इसमें निवेशक का पैसा सुरक्षित रहता है यानी भारत सरकार फंड में निवेश पर गारंटी देती है. ब्याज दर हर तिमाही में सरकार ही निर्धारित करती है. पीपीएफ में निवेश कर आप कई एक्स्ट्रा फायदे भी प्राप्त कर सकते हैं. आपका निवेश आयकर अधिनियम की धारा 80 सी के तहत कर मुक्त है और पीपीएफ से मिलने वाला रिटर्न भी कर योग्य नहीं है.

यह भी पढ़ें: नौकरी के साथ शुरू करें इस लजीज चीज का Business, जल्द बनेंगे लखपति!

पीपीएफ खाते की खासियत जानें

1. इस योजना में 1 साल में आप कम से कम 500 रुपये जमा कर सकते हैं. वहीं, अधिकतम डेढ़ लाख रुपये तक का निवेश किया जा सकता है.

2. पीपीएफ की न्यूनतम अवधि 15 साल होती है. वहीं, आप चाहे तो इसे 5 साल के ब्लॉक में बढ़ा सकते हैं.

3. कोई भी भारतीय नागरिक पीपीएफ खाता खोलकर उसमें अपने पैसों का निवेश कर सकता है.

4. अगर आप अपने पीपीएफ खाते पर तीसरे और पांचवें साल के बीच लोन लेना चाहते हैं तो ये सुविधा भी मिलती है. वहीं, आपात स्थिति में सातवें साल के बाद आंशिक निकासी कर सकते हैं.

5. पीपीएफ खातों को संयुक्त रूप से नहीं रख सकते हैं.