आज के समय में ज्यादातर लोग स्मार्टफोन (Smartphone) को ही इस्तेमाल में लेते हैं. स्मार्टफोन के आ जाने से लोगों का बहुत सारा काम आसान हुआ है. उदाहरण के तौर पर बताएं तो पहले के समय में लोगों को अपने घर का पानी का बिल, बिजली का बिल भरने के लिए लाइन में खड़ा होना पड़ता था, लेकिन अब अपने फोन के माध्यम से लोग बिजली का, पानी का बिल भर सकते हैं.

यह भी पढ़े: ये कीड़ा इंसान को रातों-रात बना सकता है करोड़पति, जानिए कैसे

इसके अलावा और भी बहुत काम चुटकियों में हो जाते हैं. अगर कोई व्यक्ति प्रीमियम स्मार्टफोन्स खरीदना चाहता है जिसके अंदर शानदार फीचर्स मिले तो जाहिर सी बात है उसको खरीदने के लिए मोटी रकम का भुगतान करना पड़ेगा. आपको शायद पता हो कि मार्केट में कई सारे ऐसे शॉर्टकट्स हैं जिनके माध्यम से आप प्रीमियम स्मार्टफोन्स को कम कीमत में खरीद सकते हैं परंतु ये शॉर्टकट्स आपको जेल में पहुंचा सकते हैं.

यह भी पढ़े: नीता अंबानी के पास है हीरों से जड़ा हैंडबैग, कीमत जान फटी रह जाएंगी आपकी आंखें

इन मार्केट से कभी नहीं खरीदने चाहिए स्मार्टफोन

आप कम पैसों में अंडरग्राउंड मार्केट के जरिए स्मार्टफोन खरीद सकते हैं. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि अंडरग्राउंड मार्केट पूरी तरह से अवैध होती है और यहां ज्यादातर ऐसे ही गैजेट्स आते हैं जो चोरी के होते हैं या फिर नकली होते हैं. यहां से स्मार्टफोन्स खरीदना आपके लिए खतरनाक साबित हो सकता है. आपको जेल भी जाना पड़ सकता है.

यह भी पढ़े: इन 4 खूबसूरत Hill Station पर आप गर्मी की छुट्टियों को बना सकते हैं खास

आपके मन में ये सवाल आ रहा होगा कि यहां से स्मार्टफोन खरीदकर आप किस तरह जेल पहुंच सकते हैं, तो आपको बता देते हैं. कई बार यहां ऐसे स्मार्टफोन्स को खरीदा और बेचा जाता है जिन्हें किसी गैरकानूनी काम के लिए इस्तेमाल किया गया हो. ऐसे में आपने जो स्मार्टफोन यहां से खरीदा उसे अगर किसी को धमकी देने के लिए इस्तेमाल किया गया है या फिर वह चोरी का फोन हुआ तो उसे अवश्य ही ढूंढा जा रहा होगा और इस तरह आप यानी स्मार्टफोन के मालिक परेशानी में पड़ सकते हैं और आप को जेल भी जाना पड़ सकता है.

जानिए कितनी होती है इन स्मार्टफोन्स की कीमत

अंडरग्राउंड मार्केट में बेचे जाने वाले स्मार्टफोन्स की कीमत 10 हजार से 20 हजार रुपये के बीच होती है, जबकि असल में ये स्मार्टफोन्स बहुत महंगे होते हैं. कम कीमत की वजह से ही लोग यहां से फोन खरीदते हैं, लेकिन ये नहीं सोचते कि ऐसा करके वह कितनी बड़ी समस्या में पड़ सकते हैं.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य जानकारियों पर आधारित है. ओपोई इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

यह भी पढ़े: इन 5 जानवरों को पालने से घर में आती है सुख शांति, ऐसे बरसेगा धन