गर्मियां (Summer) आ चुकी हैं. ऐसे में बहुत से लोग हिल स्टेशन (Hill Station) पर घूमने की प्लानिंग कर रहे हैं. अगर आप भी ऐसी प्लानिंग कर रहे हैं, तो हम आपको राजस्थान की ऐसी जगह के बारे में बताने जा रहे हैं, जहां जाकर आपकी छुट्टियां (Vacation) और भी दिलचस्प बन जाएगी. हम लेकर आएं हैं, राजस्थान के वो 4 हिल स्टेशन, जहां आप तपती गर्मी से बचने के लिए कुछ दिन आराम के बिता सकते हैं. तो चलिए आपको उन पहाड़ी जगहों से रूबरू कराते हैं.

यह भी पढ़ें: भारत के 5 सबसे सस्ते और सुरक्षित डेस्टिनेशन, जहां अकेले बेधड़क घूम सकती हैं लड़कियां

राजस्थान का माउंट आबू हिल स्टेशन.

राजस्थान का माउंट आबू हिल स्टेशन

राजस्थान के हिल स्टेशनों की बात हो रही है, तो हम यहां की सबसे खूबसूरत पहाड़ी जगह को कैसे भूल सकते हैं. हरी-भरी पहाड़ियों और ऐतिहासिक वास्तुकला से भरपूर ये हिल स्टेशन राजस्थान राज्य में घूमने के लिए सबसे मुख्य स्थानों में से एक है. माउंट आबू हिल स्टेशन अरावली पहाड़ियों से घिरा हुआ है. कई ऐतिहासिक मंदिरों वाली ये ठंडी जगह, अपनी सुंदरता से आपको अपना दीवाना बना देगी. दिलवाड़ा मंदिरों में जटिल नक्काशी के लिए प्रसिद्ध, यह हिल स्टेशन प्रकृति प्रेमियों और इतिहास प्रेमियों के लिए स्वर्ग है. आप यहां श्री रघुनाथ जी मंदिर में दर्शन कर सकते हैं, टॉड रॉक, अचलगढ़ गांव, माउंट आबू वन्यजीव अभयारण्य देख सकते हैं और नक्की झील पर बोटिंग का मजा ले सकते हैं.

यह भी पढ़ें: बच्चों के साथ कर रहे हैं घूमने की प्लानिंग? तो ये जगह रहेंगी बेस्ट

राजस्थान का गुरु शिखर हिल स्टेशन

राजस्थान का गुरु शिखर हिल स्टेशन

माउंट आबू जाएं तो गुरु शिखर जाना ना भूलें. माउंट आबू से 15 किलोमीटर दूर गुरु शिखर, अरावली पर्वत श्रृंखला की सबसे ऊंची चोटी है. पर्वत की चोटी पर बने इस मंदिर की शांति दिल को छू लेती है. मंदिर का भवन सफेद रंग का है. ये मंदिर भगवान विष्णु के अवतार दत्तात्रेय को समर्पित है.

यह भी पढ़ें: दिल्ली के पास हैं ये खूबसूरत बीच, यहां घूमकर ले सकते हैं गर्मियों का पूरा मजा

राजस्थान का अचलगढ़ हिल स्टेशन

अरावली रेंज में बसा, अचलगढ़ राजस्थान राज्य के सबसे अच्छे हिल स्टेशनों में से एक है. यह माउंट आबू से 11 किमी की दूरी पर स्थित है. राजस्थान के आस-पास के शहरों से यहां आसानी से पहुंचा जा सकता है. हरियाली से घिरा और अरावली पहाड़ियों में बसा यह शहर आपको शांति पहुंचाने में कोई कसर नहीं छोड़ेगा. अचलगढ़ की चोटी से माउंट आबू शहर बेहद खूबसूरत लगता है. यहां का अचलगढ़ किला भी घूमने लायक जगहों में आता है. साथ ही अचलेश्वर महादेव मंदिर और मंदाकिनी झील को भी अपनी लिस्ट में शामिल करना न भूलें.

राजस्थान का सज्जनगढ़

एक पहाड़ी के ऊपर स्थित, सज्जनगढ़ पैलेस देखने में बेहद खूबसूरत लगता है. इसके अलावा, “मानसून पैलेस” के रूप में प्रसिद्ध इसे वर्ष 1884 में मेवाड़ राजवंश के महाराणा सज्जन सिंह द्वारा बनाया गया था. भीषण गर्मी से बचने के लिए ये जगह बेस्ट है. ये महल झीलों के शहर, उदयपुर का काफी खूबसूरत नजारा प्रस्तुत करता है. कहा जाता है कि चित्तौड़गढ़ में अपने पुश्तैनी घर को देखने के लिए महाराणा ने पहाड़ी पर महल बनवाया था.

यह भी पढ़ें: विदेश घूमने का बना रहे हैं प्लान? कम बजट में घूम सकते हैं ये 5 देश