Disney Hotstar: ओटीटी प्लेफॉर्म का मार्केट तेजी से बढ़ता जा रहा है. विशेषज्ञों की मानें तो भविष्य में ये प्लेटफॉर्म और भी बड़ा होने जा रहा है. ऐसे में OTT प्लेटफॉर्म अपनी आगे की रणनीती पर काम करना शुरू कर दिया है. वहीं, Disney Hotstar भारत में स्ट्रीमिंग सेवा को लेकर नई पॉलिसी पर काम कर रही है. रिपोर्ट के मुताबिक, नई योजना का तहत केवल प्रीमियम यूजर्स के अलावा अन्य व्यक्ति उसी आईडी और पासवर्ड के साथ लॉग इन नहीं कर सकेगा.

आपको बता दें, हाल ही में Netflix ने 100 से अधिक देशों में यूजर्स को पासवर्ड साझा करने पर अतरिक्त शुल्क को लेकर बताना शुरू कर दिया है. इस बीच अब Disney Hotstar की योजना सामने आ रही है. बता दें, मौजूदा समय में डिज्नी प्लस हॉटस्टार भारत में स्ट्रीमिंग सेवा का एक प्रीमियम खाता अभी भी 10 डिवाइसों को लॉगिन करने का अनुमति देता है. लेकिन अब साल 2023 के अंत तक नई पॉलिसी को लागू करने की योजना है. इसमें लॉग इन करने का एक्सेस चार लोगों तक सीमित रहेगा.

यह भी पढ़ेंः Highest Taxpayer Indian: भारत में सबसे ज्यादा टैक्स देने वाले शख्स अंबानी, अडानी और टाटा नहीं

Disney Hotstar के प्रीमियम ग्राहक 5 प्रतिशत 4 से अधिक डिवाइस में लॉग इन

रिपोर्ट के मुताबिक, भारत में डिज्नी हॉटस्टार ने 4 डिवाइस लॉगिन नीति लागू नहीं किया. क्योंकि वह प्रीमियम यूजर्स को असुविधा नहीं पहुंचाना चाहती थी. लेकिन एक शोध में पता चलता है कि, डिज्नी हॉटस्टार के केवल 5 प्रतिश प्रीमियम यूजर्स ने 4 से अधिक डिवाइस से लॉग इन किया था.

यह भी पढ़ेंः Sahara Refund में केवल मिलेंगे 10 हजार रुपये, ये दस्तावेज नहीं तो भूल जाएं रिफंड

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, डिज्नी को उम्मीद थी कि चार-डिवाइस लॉगिन नीति को सख्ती से लागू नहीं करने से ग्राहक आकर्षित होंगे जो पासवर्ड शेयरिंग के माध्यम से सेवा खरीद सकते हैं. वहीं, मीडिया पार्टनर्स एशिया का अनुमान है कि डिज़्नी, नेटफ्लिक्स, अमेज़ॅन और जिओ सिनेमा भारत में बेहद लोकप्रिय हो गई है. साल 2027 तक इस क्षेत्र में 7 बिलियन डॉलर यानी लगभग 57,530 करोड़ रुपये का बाज़ार बनने का अनुमान है.