अगर आप सीएनजी गैस (CNG Gas) से अपनी गाड़ी चलाते हैं, तो आपके लिए अच्छी खबर नहीं है. देश के कई हिस्सों में सीएनजी गैस के दाम (CNG Gas Price) एक बार फिर बढ़ गए हैं. दिल्ली में सीएनजी के दामों में रविवार को एक बार फिर से इजाफा किया गया है. अब ग्राहकों को 2 रुपये प्रति किलोग्राम के हिसाब के ज्यादा कीमत चुकानी होगी. बढ़ी हुई कीमतें आज सुबह 6 बजे से लागू हो गई हैं. राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में अब सीएनजी गैस (CNG Price) 73.61 रुपये प्रति किलोग्राम पहुंच गई है.

यह भी पढ़ें: आधी कीमत पर बिक रहा है टीवी, Amazon के इस धांसू डील को मिस न करें

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि सीएनजी में दामों में ठीक एक महीने के बाद ये बढ़ोतरी हुई है. एक महीने पहले ही सीएनजी की कीमतों में 2.5 रुपये प्रति किलोग्राम की बढ़ोतरी की गई थी, जिसके बाद सीएनजी की कीमत 71.61 रुपये प्रति किलों हो गई थी.

यह भी पढ़ें: RBI ने लगाया अब इस बैंक से निकासी सहित कई प्रतिबंध

इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड से मिली जानकारी के मुताबिक, नोएडा, गाजियाबाद, ग्रेटर नोएडा की बात की जाए तो यहां सीएनजी गैस की खुदरा कीमत 76.17 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई है. वहीं, मेरठ, शामली और मुजफ्फरनगर में सीएनजी की कीमत 80.84 रुपये प्रति किलोग्राम है.

रेवाड़ी में 84.07 और गुरुग्राम में 81.94 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई है. कैथल और करनाल में सीएनजी के रेट 82.27 रुपये हो गए. वहीं, उत्तर प्रदेश के हमीरपुर, कानपुर और फतेहपुर में 85.40 रुपये के हिसाब से सीएनजी मिलेगी. इसके साथ ही राजस्थान के अजमेर,राजसमंद और पाली सीएनजी की कीमत 83.88 रुपये है.

यह भी पढ़ें: मोबाइल से जुड़ी इन चीजों का शुरू करें Business, जल्द बन जाएंगे लखपति

पेट्रोल और डीजल की कीमतों में लंबे समय से नहीं हुआ बदलाव

देश में पेट्रोल-डीजल की कीमतों में एक महीने से अधिक समय से कोई बदलाव नहीं हुआ है। दिल्ली (Delhi) में पेट्रोल की कीमत 105.41 रुपये प्रति लीटर है, जबकि डीजल की कीमत 96.67 रुपये है. मुंबई (Mumbai) में पेट्रोल 120.51 रुपये प्रति लीटर पर बिक रहा है, जबकि डीजल 104.71 रुपये प्रति लीटर पर बिक रहा है.चेन्नई (Chennai) में पेट्रोल और डीजल की कीमतें 110.85 रुपये और 100.94 रुपये प्रति लीटर हैं. कोलकाता (Kolkata) में पेट्रोल की कीमत 115.12 रुपये और डीजल की कीमत 99.83 रुपये है. बेंगलुरु में एक लीटर पेट्रोल की कीमत 111.09 रुपये और एक लीटर डीजल की कीमत 94.79 रुपये है.

यह भी पढ़ें: कम लागत में सरकार की मदद से शुरू करें ये सुपरहिट Business, होगी धन की वर्षा