ई-कॉमर्स (E-Commerce) प्लेटफॉर्म अमेजन (Amazon) अपने ग्राहकों के लिए एक शानदार ऑफर लेकर आया हैं. अगर आप नया टीवी खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं. तो इस समय अमेजन पर चल रही सेल का आप फायदा ले सकते हैं. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि वैसे तो अमेजन पर कोई स्पेशल सेल नहीं चल रही. लेकिन टेलीविजन (Television) स्टोर से आप 50 प्रतिशत तक छूट के साथ टीवी खरीद सकते हैं.

यह भी पढ़ें: YouTube से हर महीने कमा सकते हैं लाखों, बस बनानी होगी 3 मिनट की ये वीडियो

डिस्काउंट के अलावा आप अमेजन सेल (Amazon Sale) में नो-कॉस्ट EMI, एक्सचेंज ऑफर और बैंक डिस्काउंट का भी लाभ ले सकते हैं. बैंक ऑफ बड़ोदा (Bank Of Baroda) के क्रेडिट कार्ड (Credit Card) पर 10 प्रतिशत की छूट मिल रही है. हम आपको यहां बताएंगे कि आप इस सेल से क्या कुछ खरीद सकते हैं. 

यह भी पढ़ें: WhatsApp का नया फीचर, बिना टाइप किए दे सकेंगे मैसेज पर रिएक्शन

ये हैं ट्रेंडिंग डील्स? 

अमेजन पर मिल रही ट्रेडिंग डील्स की चर्चा करें तो आप Sony के 55 इंच स्क्रीन साइज वाले UHD गूगल टीवी को 72,990 रुपये में खरीद सकते हैं. इसमें आपको 20W का साउंड आउटपुट मिलेगा. वहीं Redmi के 50 इंच स्क्रीन साइज वाले UHD एंड्रॉयड टीवी को आप 32,999 रुपये में खरीद सकते हैं. 

OnePlus का 43 इंच स्क्रीन साइज वाला Y-सीरीज का स्मार्ट टीवी 24,490 रुपये में मिल रहा है और रेडमी का 32 इंच स्क्रीन साइज वाला HD रेडी स्मार्ट टीवी को आप 15,499 रुपये में खरीद सकते है.

सैमसंग का 50 इंच स्क्रीन साइज वाला Crystal 4K टीवी 48,990 रुपये में मिलेगा. अमेजन बेसिक (Amazon Basic) के 50 इंच डिस्प्ले साइज वाले टीवी को आप 33,499 रुपये में ले सकते है. बता दें कि इसमें बिल्ट-इन एलेक्सा और Dolby Atmos का सपोर्ट मिलता है.

यह भी पढ़ें: Apple iOS 15: एप्पल आईफोन में ऐसे डिलीट होती है ऐप, देखें पूरा प्रोसेस

32-inch स्क्रीन साइज में ये हैं ऑप्शन 

अमेजन पर छोटी स्क्रीन साइज वाले टीवी बजट सेगमेंट में एक बेहतरीन विकल्प है. यदि आप किसी ऐसे टीवी को लेने की सोच रहे है. तो Mi Horizon Edition TV को खरीद सकते हैं. इसका प्राइस 16,499 है. वहीं Acer का HD Ready एंड्रॉयड टीवी 13,999 रुपये मिलता है. Kodak और iFFALCON एंड्रॉयड टीवी को आप 12,999 रुपये में ले सकते हैं. इस प्रकार से आपको अन्य ब्रांड्स के टीवी पर भी आकर्षक ऑफर मिल रहे हैं.

यह भी पढ़ें: Typosquatting या URL हैकिंग के बारे में जान लें, नहीं तो खाली हो सकता है आपका बैंक खाता