बजाज ग्रुप के पूर्व चेयरमैन और बजाज मोटर्स (Bajaj Motors) के संस्थापक राहुल बजाज (Rahul Bajaj) का निधन हो गया है. 83 वर्षीय बिजनेसमैन राहुल बजाज लंबे समय से कैंसर से जूझ रहे थे. राहुल बजाज करीब 50 साल बजाज ग्रुप के चेयरमैन पद पर रहे और साल 2001 में उन्हें पद्म भूषण से भी सम्मानित किया गया था. राहुल बजाज स्वतंत्रता सेनानी जमनालाल बजाज के पोते थे और उनके खानदान की तीन पीढ़ियां नेहरू परिवार के करीबी रहे हैं.

यह भी पढ़ें: Amazon Prime New Offers में अब आप पा सकते हैं मात्र 71 रुपये में मेंबरशिप, जानें कैसे?

राहुल बजाज का 83 की उम्र में निधन

राहुल बजाज के निधन पर नितिन गड़कड़ी और बीजेपी के कई बड़े नेताओं ने शोक व्यक्त किया है. इसके अलावा उनके निधन पर कांग्रेस नेता अभिषेक सिंघवी ने कहा कि वे राहुल बजाज को दशकों से जानते थे. वह उनके पारिवारिक मित्र थे और राज्यसभा में भी उन्होंने साथ में कई अच्छे पल बिताए हैं. इसके अलावा सत्र के दौरान और सेंट्रल हॉल में हुई बातचीत उनके लिए बहुत अहम रहेगी.

10 जून, 1938 को कोलकाता में मड़वाड़ी परिवार में जन्में राहुल बजाज की कई पीढ़ी बिजनेस से ही जुड़ी रही. साल 1956 में राहुल बजाज ने बजाज ग्रुप की कमान अपने हाथ में ली. राहुल बजाज की पढ़ाई दिल्ली के ही सेंट स्टीफेंस कॉलेज में हुई हालांकि लॉ की डिग्री के लिए वे मुंबई में भी रहे. उन्होंने अपने नेतृत्व में बजाज ऑटो को करीब 7.2 करोड़ से 12 हजार करोड़ के टर्नओवर पर पहुंचाया. साल 2005 में इनके बेटे ने बजाज मोटर्स की कमान अपने हाथ में ली और फिलहाल वे कंपनी के MD हैं.

यह भी पढ़ें: Bajaj Auto ने लॉन्च की Nano से भी सस्ती ‘कार’ Qute, जानें Features और Price