Bajaj Auto ने एक नई कार लॉन्च की है, जो देश की सबसे सस्ती कार है. Qute एक क्वाड्रिसाइकिल है, जो दिखने में कार जैसी है और इस हिसाब से यह देश की सबसे सस्ती ‘कार’ है. कार जैसी दिखने वाली Qute को Bajaj Auto ने तैयार किया है. इसमें एक ऑटो रिक्शा के बराबर 216cc का इंजन है. यह 13.1 PS की मैक्स पॉवर और 18.9 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है. इसमें 5-स्पीड गियर बॉक्स है और इसकी टॉप स्पीड 70 किमी प्रतिघंटा है. कंपनी का दावा है कि सीएनजी से चलने पर ये एक किलोग्राम में 50 किलोमीटर, पेट्रोल पर एक लीटर में 34 किलोमीटर और एलपीजी पर एक लीटर में 21 किलोमीटर का माइलेज देती है.

इसे भी पढ़ें: अगर Traffic Police ने जबरदस्ती काटा है चालान? तो घबराएं नहीं, तुरंत करें ये काम

यहां जानें Qute के फीचर्स (Qute Features)

1. Qute की लंबाई 2.7 मीटर है. इसमें सामान रखने के लिए 20 लीटर का फ्रंट स्टोरेज दिया गया है.

2. मजेदार बात यह है कि इसकी छत पर रैक लगाकर स्टोरेज क्षमता बढ़ाई जा सकती है और आप कोई भी सामान आसानी से रख सकते हैं.

3. Qute में 4 लोग आराम से बैठ सकते हैं और इसकी कीमत (Qute price) महाराष्ट्र में 2.48 लाख रुपये से शुरू होती है.

4. बता दें कि Qute देश की सबसे सस्ती कार है और यह बजट फ्रेंडली भी है.

इसे भी पढ़ें: Train Ticket Cancellation Rule: करने जा रहे हैं ट्रेन का कंफर्म टिकट कैंसिल? पहले जान लें ये नियम

क्या है क्वाड्रिसाइकिल? (Quadricycle Meaning)

क्वाड्रिसाइकिल हल्के वाहनों की लिस्ट में आती है और यह चार पहियों वाली गाड़ी होती है. रोचक बात यह है कि क्वाड्रिसाइकिल कार से काफी अलग होती है, इसलिए इसकी कैटेगरी अलग रखी गई है. Qute को लास्ट माइल कनेक्टिविटी को ध्यान में रखकर डिजाइन किया गया है. ये आम ऑटोरिक्शा और टैक्सी का मिला हुआ रूप है और सामान्य ऑटो रिक्शा के मुकाबले ज्यादा सुरक्षित है. इसमें आप सेफ ट्रेवल कर सकते हैं.

आमतौर पर इसका इस्तेमाल पब्लिक ट्रांसपोर्ट में किया जाता है. लेकिन एबीएस और एयरबैग के फीचर्स के अलावा कुछ और कंडीशन के साथ अब सरकार ने इसे पर्सनल व्हीकल की तरह इस्तेमाल करने की इजाजत दे दी है.

इसे भी पढ़ें: बिजनेस टायकून रतन टाटा की नेट वर्थ क्या है? कुल संपत्ति जानकर आपके होश उड़ जाएंगे