भारतीय रेल (Indian Railways) के साथ जुड़कर आप अपनी कमाई में इजाफा कर सकते हैं. इसके लिए आपको कहीं जाने की भी जरूरत नहीं है. दरअसल भारतीय रेलवे की साथी कंपनी IRCTC यानी ‘इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉर्पोरेशन’ के साथ मिलकर आप 4000 रूपये से अपना बिजनेस शुरू कर सकते हैं. इससे आपको हर महीने हजारों रुपयों की कमाई हो सकती है. 

यह भी पढ़ें : Indian Railways का महिलाओं को उपहार! ट्रेन में रिजर्वेशन सीट को लेकर हुआ ये बड़ा बदलाव

आप जानते ही हैं कि IRCTC खाने-पीने से लेकर ट्रेन टिकट बुकिंग की सुविधा उपलब्ध कराती है. इसी तरह से आप IRCTC की सहायता से अपने बिजनेस की शुरुआत कर सकते हैं. जिस तरह से रेलवे स्टेशन पर क्लर्क यात्रियों को टिकट काट कर देते हैं. ठीक इसी प्रकार आप भी घर बैठे टिकट एजेंट (Ticket Agent) बन सकते हैं. 

यह भी पढ़ें : IRCTC: अब Train में मिलेगा Flight जैसा मजा, शुरू हुई ये अहम सर्विस

अप्लाई करने का तरीका 

घर बैठे टिकट एजेंट (Ticket Agent) बनने के लिए आपको IRCTC की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा, इसके बाद आपको टिकट एजेंट बनने के लिए दिए गए विकल्प को चुनना होगा. कुछ जरुरी जानकारी सब्मिट करने के बाद आप ऑथोराइज्ड टिकट एजेंट बन जायेंगे. हर यात्री की टिकट के बुकिंग के साथ आप कमीशन के जरिये पैसा कमा सकते हैं. 

यह भी पढ़ें : Indian Railways: ट्रेन से अपनी बाइक को दूसरे शहर भेजना चाहते हैं, तो जानें इसका नियम और तरीका

इतना मिलता है कमीशन 

IRCTC के मुताबिक एक यात्री की नॉन एसी (Non AC) टिकट बुक करने पर टिकट एजेंट को 20 रूपये मिलते हैं. वहीं एसी कोच (AC Coach) के लिए कमीशन डबल यानी 40 रूपये निर्धारित की गई है.  इसके साथ ही टिकट के मूल्य का एक फीसदी भी टिकट एजेंट को ही मिलता है. एक दिन में टिकट बुकिंग को लेकर किसी भी प्रकार की लिमिट तय नहीं की गई है. लिहाजा एक एजेंट एक दिन अनलिमिटेड टिकट बुक कर सकते हैं. टिकट बुक करने की कोई भी लिमिट ना होने के कारण एक एजेंट महीने के लगभग 40,000 रूपये कमा सकता है.

यह भी पढ़ें : IRCTC: 1 जनवरी से रेलवे में होगा बड़ा बदलाव, यात्रियों को मिलेगा बिना रिजर्वेशन सफर करने का मौका