Indian Railways: ट्रेन (Train) में सफर करने वाले लोगों के लिए एक बहुत ही अच्छी खबर सामने आ रही है. बता दें कि अब फ्लाइट की तरह ट्रेनों में भी कटलरी (Cutlery) दी जाएगी. इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन (Indian Railway Catering And Tourism Corporation) ने कोरोना महामारी को देखते हुए ट्रेनों में खाने के लिए दी जाने वाली कटलरी को बदलने का फैसला लिया है. अब स्टील या प्लास्टिक की जगह यूज एंड थ्रो वाली लकड़ी की कटलरी दी जा रही है. बता दें कि इसकी शुरुआत भी हो चुकी है. यह कटलरी पूरी तरह से पैक्ड होती है.

यह भी पढ़ेंः Indian Railways: ट्रेन से अपनी बाइक को दूसरे शहर भेजना चाहते हैं, तो जानें इसका नियम और तरीका

200 ट्रेनों में लगी हैं पेंट्री कार

IRCTC लगभग 600 ट्रेनों में खाना उपलब्ध करवाता है. इनमें से 200 ट्रेनों में पेंट्री कार भी लगी हुई है, जिससे खाने की सप्लाई की जाती है. वहीं, अगर बात करें शताब्दी, राजधानी, दुरंतो जैसी ट्रेनों की तो उनमें मिनी पेंट्री कार मौजूद है. बची हुई अन्य ट्रेनों में आईआरसीटीसी (IRCTC) के वेंडर खाना सप्लाई करते हैं. सभी ट्रेनों में यूज एंड थ्रो वाली कटलरी की सुविधा दी जाएगी.

यह भी पढ़ेंः IRCTC: 1 जनवरी से रेलवे में होगा बड़ा बदलाव, यात्रियों को मिलेगा बिना रिजर्वेशन सफर करने का मौका

ट्रेन होस्टेज की भी हो चुकी है शुरुआत

अब ट्रेनों में भी फ्लाइट जैसी ट्रेन होस्टेज की शुरुआत हो चुकी है. IRCTC के अनुसार यह बदलाव सफर के दौरान अच्छी सुविधा देने के लिए किया जा रहा है. पुरुषों की तुलना में फीमेल क्रू सर्विस को बेहतर तरीके से उपलब्ध करवाती है. इसके अतिरिक्त वूमेन क्रू बातचीत में भी सहज होती है. अक्सर ऐसा देखा जाता है कि पुरुष बातचीत के दौरान गुस्सा हो जाते हैं. वहीं, वूमेन बहुत ही कम गुस्सा करती हैं. IRCTC के अनुसार, इस बदलाव का सबसे बड़ा कारण महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देना है. अन्य क्षेत्रों की तरह इस क्षेत्र में भी महिलाओं को आगे लाने के लिए यह बदलाव किया गया है.

यह भी पढ़ेंः New Year 2022 पर IRCTC के इस पैकेज पर आप घूम सकते हैं 7 ज्योर्तिलिंग, रहना-खाना फ्री, जानें डिटेल्स