डाकघर ग्राम सुरक्षा योजना

नियम और शर्तें:-

कोई भी भारतीय नागरिक जिसकी उम्र 19 से 55 वर्ष के बीच में है वह इस योजना (Post Office Saving Scheme) में निवेश कर सकता है. ग्राम सुरक्षा योजना के तहत न्यूनतम बीमा राशि 10,000 रुपये से लेकर 10 लाख रुपये तक हो सकती है. निवेशक इस योजना का प्रीमियम भुगतान मासिक, त्रैमासिक, अर्धवार्षिक या वार्षिक रूप में कर सकते हैं. ग्राहक को प्रीमियम भुगतान के लिए 30 दिनों की छूट अवधि दी जाती है. पॉलिसी अवधि के दौरान चूक के मामले में ग्राहक पॉलिसी को पुनर्जीवित करने के लिए लंबित प्रीमियम का भुगतान कर सकता है.

यह भी पढ़ेंः Kisan Vikas Patra की ब्याज दरों में बदलाव, जानें कितने महीनों में दोगुनी हो जाएगी राशि

समर्पण नीति:-

अगर कोई ग्राहक चाहे तो वह 3 साल के बाद पॉलिसी को सरेंडर करना चुन सकता है. यह करने के बाद ग्राहक को कोई लाभ नहीं दिया जाएगा. पॉलिसी का सबसे बड़ा आकर्षण इंडिया पोस्ट द्वारा दिया जाने वाला बोनस है और अंतिम घोषित बोनस 65 रुपये प्रति 1,000 रुपये प्रति वर्ष का आश्वासन दिया गया था.

यह भी पढ़ेंः Post Office की इस पुरानी स्कीम में रोजाना करीब 100 रुपये लगाकर आप पा सकते हैं 14 लाख

परिपक्वता लाभ:-

यदि कोई व्यक्ति 19 साल की उम्र में 10 लाख रुपये में ग्राम सुरक्षा पॉलिसी को खरीदता है तो उसका मासिक प्रीमियम 55 साल के लिए 1,515 रुपये, 58 साल के लिए 1,463 रुपये और 60 साल के लिए 1,411 रुपये होगा. इस योजना में पॉलिसी खरीदार को 55 साल बाद 31.60 लाख रुपये, 58 साल बाद 33.40 लाख रुपये और 60 साल के बाद 34.60 लाख रुपये का मैच्योरिटी बेनिफिट मिलेगा. यदि कोई ग्राहक नॉमिनी के नाम, ईमेल आईडी और मोबाइल नंबर जैसे अन्य विवरणों में अपडेट करवाना चाहता है तो वह अपने निकटतम डाकघर में जाकर करवा सकता है.

यह भी पढ़ेंः Post Office MIS Scheme: एक बार निवेश के बाद हर महीने 10 हजार की आय पक्की, डिटेल में जानें ये स्कीम

ऋण सुविधा:-

बता दें की बीमा योजना एक ऋण सुविधा के साथ आती है जिसे पॉलिसी खरीदने के 4 साल बाद आप हासिल कर सकते हैं. इस योजना के तहत गारंटी कृत राशि एक बोनस के साथ आती है और 80 वर्ष की आयु प्राप्त करने के बाद देय होती है या यदि प्राप्तकर्ता की मृत्यु हो जाती है तो उनके कानूनी उत्तराधिकारी या नामांकित व्यक्ति को राशि दी जाती है.

यह भी पढ़ेंः अगर आपके पास भी है एक से अधिक PPF अकाउंट तो आपके लिए है ये जरूरी खबर