कोरोना महामारी के बीच बैंकों का काम प्रभावित हो रहा है. वहीं, बैंकों ने खुलने और बंद होने के समय में भी बदलाव किया है. ऐसे में बैंक ऑनलाइन बैंकिंग जैसी सुविधाओं का उपयोग करने की सलाह दे रहे हैं. हालांकि, कुछ काम बैंक में जाने के बाद ही हो सकते हैं ऐसे में आपको बैंक की छुट्टियां जान लेनी चाहिए.

यह भी पढ़ेंः कोरोना की दूसरी लहर में करीब 600 डॉक्टरों की मौत, दिल्ली-बिहार में सबसे अधिक

जून महीनों में बड़े त्योहार नहीं होते हैं लेकिन इस महीने 9 दिन बैंक बंद रहने वाले हैं. वहीं, इन छुट्टियों में सबसे अधिक सप्ताहिक छुट्टियां हैं. इसके अलावा RBI के मुताबिक, 15 जून को भुवनेश्वर (उड़ीसा) और एजवल (मिजोरम) में बैंक मिथुन संक्रांति/रज पर्व के कारण बैंक बंद रहेंगे. हालांकि, अलग-अलग राज्यों में बैंक खुले रहेंगे.

यह भी पढेंः क्या 1 जून से आपको ATM से पैसे निकालने के लिए देने होंगे 173 रुपये?

बैंकों में छुट्टियों की सूची

6 जून – साप्ताहिक छुट्टी (रविवार)

12 जून – साप्ताहिक छुट्टी (शनिवार )

13 जून – साप्ताहिक छुट्टी (रविवार )

15 जून – एजवल (मिजोरम) और भुवनेश्वर (उड़ीसा) में मिथुन संक्रांति/रज पर्व की छुट्टी रहेगी. लेकिन इसके अतिरिक्त देश के अलग-अलग हिस्सों में बैंक खुले रहेंगे.

20 जून – साप्ताहिक छुट्टी (रविवार )

25 जून – गुरु गोविन्द सिंह जन्म जयन्ती (जम्मू और श्रीनगर में बैंक बंद रहेंगे.

26 जून – साप्ताहिक छुट्टी (शनिवार )

27 जून – साप्ताहिक छुट्टी (रविवार )

30 जून – रेमाना नी की एजवल मिजोरम छुट्टी रहेगी.

यहा भी पढ़ेंः CBSE के बाद ICSE ने लिया 12वीं के बोर्ड एग्जाम पर फैसला

यह भी पढ़ेंः 8 साल में होगा 12 ICC टूर्नामेंट का आयोजन, देखें पूरा शेड्यूल

यह भी पढ़ेंः केंद्र को भरोसा- दिसंबर तक हो जाएगा पूरे देश का टीकाकरण