कोरोना वायरस महामारी की दूसरी लहर में लाखों लोगों की मौत हुई है. वहीं, कोरोना मरीजों का इलाज करने वाले कोरोना योद्धा डॉक्टरों की भी जानें गई है. रिपोर्ट के मुताबकि, कोरोना की दूसरी लहर में पूरे देश भर में करीब 600 डॉक्टरों की मौत हुई है.

यहा भी पढ़ेंः CBSE के बाद ICSE ने लिया 12वीं के बोर्ड एग्जाम पर फैसला

समाचार एजेंसी ANI के मुताबकि, IMA ने एक रिपोर्ट पेश की है, जिसमें उन्होंने कहा है कि कोरोना की दूसरी वेब में देश में 594 डॉक्टरों की मौत हुई है.

यह भी पढ़ेंः केंद्र को भरोसा- दिसंबर तक हो जाएगा पूरे देश का टीकाकरण

वहीं, विभिन्न राज्यों में डॉक्टरों की मौत की संख्या की बात करें तो सबसे अधिक डॉक्टरों की मौत देश की राजधानी दिल्ली में हुई है. यहां 107 डॉक्टरों की मौत हुई है. वहीं, इसके बाद बिहार दूसरे नंबर पर है जहां 96 डॉक्टरों की मौत हुई है.

इसके बाद उत्तर प्रदेश 67, राजस्थान 43, झारखंड 39, आंध्र प्रदेश और तेलंगाना में 32-32, गुजरात में 31 और पश्चिम बंगाल में 25 डॉक्टरों की मौत समेत देश के विभिन्न राज्यों में कुल 594 डॉक्टरों की मौत हुई है.

यह भी पढ़ेंः 8 साल में होगा 12 ICC टूर्नामेंट का आयोजन, देखें पूरा शेड्यूल

हालांकि, महाराष्ट्र जहां कोरोना की दूसरी लहर में सबसे अधिक संक्रमण और मौते हुई हैं. वहां शहीद डॉक्टरों की संख्या 17 है.

आपको बता दें, कोरोना की दूसरी लहर में मई महीने में सबसे अधिक मौत हुई है. यहां मौत का आंकड़ा रोजाना 4 हजार को पार कर गया.

यह भी पढेंः क्या 1 जून से आपको ATM से पैसे निकालने के लिए देने होंगे 173 रुपये?