Amul Milk Price Hike: बजट पेश होने के बाद आम आदमी पर महंगाई की मार पड़ी है. अमूल ने 03 फ़रवरी को अपने ग्राहकों को बड़ा झटका दिया है. अमूल ने 3 रुपये प्रति लीटर दूध के दाम बढ़ा दिए है. इस बात की जानकारी अमूल कंपनी ने एक बयान जारी कर दी है. अमूल की ओर से दूध के रेट की नई लिस्ट जारी की गई है.

यह भी पढ़ें: अडानी ग्रुप पर फ्रॉड का आरोप लगाने वाली Hindenburg Research क्या है? जानें इनकी रिपोर्ट में क्या दावे हैं

Amul Milk Price Hike: अमूल ने बढ़ाए दूध के रेट

कंपनी के बयान के अनुसार, अमूल ताजा दूध 1 लीटर पैकेट के लिए 54 रुपये चुकाने होंगे. वहीं आधा लीटर दूध 27 रुपये का मिलेगा. फुल क्रीम दूध का आधा किलो का पैकेट अब 33 रुपये का मिलेगा. फुल क्रीम दूध 1 लीटर 66 रुपये चुकाने होंगे. अमूल गाय के दूध की 1 लीटर का भाव बढ़कर 56 रुपये हो गई है, जबकि आधे लीटर के लिए 28 रुपये चुकाने होंगे. इसके अलावा भैंस का A2 दूध 1 लीटर 70 रुपये में मिलेगा. इसके अलावा कंपनी ने ये बताया है कि दूध के बढ़े हुए दाम गुजरात को छोड़कर देश के सभी राज्यों में लागू किए जाएंगे.

यह भी पढ़ें: Andhra Pradesh सीएम YS जगन मोहन रेड्डी विशाखापट्टनम क्यों शिफ्ट हो रहे हैं, जानें

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि गुजरात कोऑपरेटिव मिल्क मार्केटिंग फेडरेशन लिमिटेड अमूल ब्रैंड नेम के साथ अपने डेयरी प्रोडक्ट्स बेचता है. अमूल और मदर डेयरी ने अगस्त 2022 में दूध के भाव में 2 रुपये प्रति लीटर की वृद्धि की थी. लागत में बढ़ोतरी की भरपाई के लिए कीमतों में यह इजाफा किया गया था.

यह भी पढ़ें: Facebook पर हु्आ प्यार, 10 साल बाद धूम-धाम से विदेशी दुल्हनियां से रचाई शादी

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इससे पहले मार्च 2022 में दूध के रेट बढ़े थे. इसके बाद 15 अक्टूबर 2022 को भी दूध की कीमतों में इजाफा किया गया था. अब 3 फरवरी 2023 को एक बार फिर से मिल्क के दूध रेट बढ़ाएं गए है.दूध का भारतीय परिवारों में अधिक अधिक प्रयोग होता है. इसलिए कीमतों में यह बढ़ोतरी लोगों के बजट को प्रभावित करेगी.