अमूल और मदर डेयरी ने दूध के दाम बढ़ाने का फैसला लिया है. 17 अगस्त से प्रति लीटर दूध पर दो रुपये का इजाफा होगा. दूध की कीमत में बढ़ोतरी करते हुए गुजरात कोऑपरेटिव मिल्क मार्केटिंग फेडरेशन (GCMMF) ने कहा कि ऑपरेशन और प्रोडक्शन में बढ़ी लागत की वजह से अमूल दूध की कीमतों में बढ़ोतरी की गई है.

अमूल दूध के नए दाम 

समाचार एजेंसी PTI के मुताबिक, गुजरात कोऑपरेटिव मिल्क मार्केटिंग फेडरेशन ने अमूल गोल्ड, शक्ति और ताजा मिल्क में प्रति लीटर दो रुपये बढ़ा दिए हैं. ये दाम दिल्ली एनसीआर, पश्चिम बंगाल, मुंबई के अलावा और दूसरी सभी मार्केट में लागू होंगे. 17 अगस्त से आधा लीटर अमूल गोल्ड का पैकेट 31 रुपये, अमूल ताजा मिल्क आधा लीटर का पैकेट 25 रुपये और अमूल शक्ति का पैकेट 28 रुपये में मिलेगा.

यह भी पढ़ें: कश्मीर: आतंकियों ने दो कश्मीरी पंडित भाइयों को मारी गोली, एक ने दम तोड़ा

मदर डेयरी का दूध अब कितने में मिलेगा

मदर डेयरी का फुल क्रीम दूध का रेट अभी 59 रुपये प्रति लीटर है. 17 अगस्त से ये बढ़े हुए 2 रुपये के साथ 61 रुपये प्रति लीटर पर ग्राहकों के लिए उपलब्ध होगा. वहीं, टोंड दूध 51 रुपये प्रति लीटर मिलेगा, जबकि काऊ मिल्क 53 रुपये प्रति लीटर की दर पर मिलेगा. डबल टोंड दूध की कीमत 45 रुपये प्रति लीटर होगी.

यह भी पढ़ें: कश्मीर के पहलगाम में बड़ा हादसा, ITBP की बस खाई में गिरी, 7 जवानों की मौत

मदर डेयरी दिल्ली-एनसीआर बाजार में दूध सप्लाई करने वाली सबसे बड़ी कंपनियों में से एक है और ये प्रति दिन 30 लाख लीटर से अधिक पॉली पैक और वेंडिंग मशीनों के माध्यम से दूध बेचती है. 16 अगस्त को कंपनी के एक अधिकारी ने कहा कि वह 17 अगस्त 2022 से अपने लिक्विड दूध की कीमतों में 2 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी करने के लिए ‘मजबूर’ हैं.