जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आईटीबीपी (इंडो तिब्बतन बॉर्डर पुलिस) की बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई है. इस हादसे में आईटीबीपी के छह जवानों की मौत हो गई है. कई जवान घायल हुए हैं. अमरनाथ यात्रा समाप्त हो गई है. ऐसे में ये जवान वहीं से लौट रहे थे. 

बस चंदनवाड़ी से पुलिस कंट्रोल रूम की ओर जा रही थी. घायलों को श्रीनगर के आर्मी अस्पताल में ले जाया जा रहा है. बस में आईटीबीपी के 37 और जम्मू-कश्मीर पुलिस के दो जवान सवार थे.

यह भी पढ़ें: Bihar cabinet minister list: नीतीश कुमार के मंत्रिमंडल में शामिल हुए ये 31 नाम, देखें पूरी लिस्ट

स्थानीय पुलिस ने बताया कि छह आईटीबीपी कर्मियों की जान चली गई है, जबकि बस में सवार 30 लोगों को चोटें आई हैं, जिन्हें इलाज के लिए सेना के अस्पताल श्रीनगर ले जाया जा रहा है. बस में आईटीबीपी के 37 जवान और जम्मू-कश्मीर पुलिस के दो जवान सवार थे.

घटनास्थल से आ रही तस्वीरों में बस बुरी तरह से क्षतिग्रस्त दिख रही है. समाचार एजेंसी ANI के मुताबिक ये जवान चंदनबाड़ी से पहलगाम जा रहे थे.

आईटीबीपी के एक अधिकारी ने कहा, “हम स्थानीय प्रशासन के संपर्क में हैं और आपदा प्रबंधन की टीमों को बचाव अभियान के लिए घटनास्थल पर भेजा गया है.”

इंडो तिब्बतन बॉर्डर पुलिस ने कहा कि दुर्घटना का स्पष्ट कारण ब्रेक फेल होना था. भारत में दुनिया की सबसे घातक सड़कें हैं, जहां हर साल सैकड़ों हजारों लोग अपनी जान से हाथ धो बैठते हैं या घायल होते हैं. अधिकांश दुर्घटनाओं के लिए लापरवाह ड्राइविंग, खराब रखरखाव वाली सड़कों और पुराने वाहन जिम्मेदार हैं.

यह भी पढ़ें: 107 वीरता पुरस्कारों के साथ 3 कीर्ति, 13 को मिला शौर्य चक्र, देखें पूरी लिस्ट

अमरनाथ यात्रा 29 जून को जम्मू से सेना, स्थानीय पुलिस और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) की कड़ी सुरक्षा निगरानी के बीच शुरू हुई थी. अमरनाथ यात्रा का आयोजन हर साल होता है. तीर्थयात्री हिमालय के ऊपरी भाग में स्थित भगवान शिव के 3,880 मीटर ऊंची गुफा के दर्शन के लिए ये कठिन यात्रा करते हैं. ये यात्रा पहलगाम और बालटाल के मार्गों से गुजरती है.