Home > PM Kisan Maandhan Yojana: हर महीने किसानों को मिलेंगे 3 हजार रूपये, ऐसे करें आवेदन
opoyicentral
Opoyi Central

2 years ago .New Delhi, Delhi, India

PM Kisan Maandhan Yojana: हर महीने किसानों को मिलेंगे 3 हजार रूपये, ऐसे करें आवेदन

  • पीएम किसान मानधन योजना किसानों को सहायता प्रदान करने की एक योजना है
  • इस योजना के लिए 18 से 40 वर्ष आयु वर्ग के किसान आवेदन कर सकते हैं
  • किसान मानधन योजना का लाभ लेने के लिए आप ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन भी कर सकते हैं

Written by:Gautam Kumar
Published: November 02, 2022 03:28:48 New Delhi, Delhi, India

केंद्र सरकार (Central Government) समय-समय पर किसानों (Farmers) की आय बढ़ाने के लिए कई योजनाएं (Schemes) शुरू करती रहती है. पीएम किसान मानधन भी ऐसी ही एक योजना है. इसके तहत 60 साल से अधिक उम्र के किसानों को हर महीने 3 हजार रुपये पेंशन के तौर पर दिए जाते हैं.

यह भी पढ़ें: फसल बर्बाद होने के 72 घंटों में दर्ज कराएं रिपोर्ट, जानें कैसे मिलेगा मुआवजा

आजतक की रिपोर्ट के अनुसार, इस योजना के लिए 18 से 40 वर्ष आयु वर्ग के किसान आवेदन कर सकते हैं. शर्त यह है कि इन किसानों के पास दो हेक्टेयर जमीन होनी चाहिए. अगर आपकी उम्र 18 साल है और इस योजना से जुड़ते हैं तो आपको हर महीने 55 रुपये जमा करने होंगे. वहीं 30 साल की उम्र में यह रकम बढ़कर 110 रुपये और 40 साल की उम्र में 200 रुपये हो जाएगी. यह रकम किसान को 60 साल की उम्र तक देनी होगी.

यह भी पढ़ें: एक साथ करें मछली पालन और सब्जियों की खेती, इस तकनीक से कमाएं डबल मुनाफा

मानधन योजना के लिए रजिस्टर करें

सबसे पहले आपको अपने नजदीकी कॉमन सर्विस सेंटर में जाना होगा.

यहां आपको अपनी और अपने परिवार की वार्षिक आय और अपनी जमीन से जुड़े सभी दस्तावेज जमा करने होंगे.

पैसे लेने के लिए आपको अपने बैंक खाते की जानकारी भी देनी होगी.

उसके बाद वहां मिले आवेदन पत्र को अपने आधार कार्ड से लिंक करें.

इसके बाद आपको पेंशन अकाउंट नंबर दिया जाएगा.

यह भी पढ़ें: Chana Farming: चने की खेती से होगा बंपर मुनाफा, जानें कैसे करें

किसान मानधन योजना का लाभ लेने के लिए आप ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन भी कर सकते हैं. अगर आप ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन करना चाहते हैं तो आपको अपने नजदीकी कॉमन सर्विस सेंटर पर जाना होगा. वहां आपको आवश्यक दस्तावेज जमा करने होंगे. इसके अलावा ऑनलाइन तरीका यह है कि आपको वहां सेल्फ एनरोलमेंट करना होगा. यहां आपसे मोबाइल नंबर, ओटीपी आदि मांगा जाएगा.

यह भी पढ़ें: Pashu Kisan Credit Card Scheme से मिलते हैं ये फायदे, जानें आवेदन का तरीका

किसान 60 साल की उम्र के बाद इस योजना का लाभ उठा सकेंगे. यह राशि वृद्ध किसानों को पेंशन के रूप में दी जाएगी. किसानों के खाते में हर महीने तीन हजार रुपये की राशि भेजी जाएगी. अगर सालाना इसकी गणना की जाए तो किसानों को पेंशन के तौर पर 36 हजार रुपये दिए जाएंगे.

Related Articles

ADVERTISEMENT

© Copyright 2023 Opoyi Private Limited. All rights reserved