Pashu Kisan Credit Card: भारत में केंद्र सरकार ने पशु किसान क्रेडिट कार्ड स्कीम (Pashu Kisan Credit Card Scheme) की शुरुआत की थी. यह योजना को सभी पशुपालन करने वाले किसानों को ध्यान रखकर लाई गई थी. पशु किसान क्रेडिट कार्ड का मकसद पशुपालन करने वाले किसानों (Pashu Kisan Credit Card Online) के बिज़नेस विस्तार में सहायता करना है. तो चलिए हम आपको बताएंगे पशु किसान क्रेडिट कार्ड स्कीम से कौन से फायदे होते हैं और इस योजना (Pashu Kisan Credit Card 2022) के लिए कैसे अप्लाई करें .

 यह भी पढ़ें: Post Office की जीरो रिस्क वाली इस योजना में करें निवेश, कुछ सालों में डबल हो जाएगी राशि! 

पशु किसान क्रेडिट कार्ड योजना के फायदे (Benefits of Pashu Kisan Credit Card)

-पशु पालने वाले किसानों को बैंक की तरफ से 7 % सालाना ब्याज पर लोन दिया जाता है. समय से ब्याज देने पर इसमें 3 प्रतिशत की छूट दी जाती है.

-इस योजना में क्रेडिट कार्ड धारक 1.60 लाख रुपये तक का लोन ब‍िना सिक्योरिटी के ले सकते हैं.

-जिस तरह से डेबिट कार्ड का प्रयोग किया जाता है. उसी तरह से किसान बैंक में पशु किसान क्रेडिट कार्ड को प्रयोग कर सकते है.

 यह भी पढ़ें: Post Office की जीरो रिस्क वाली इस योजना में करें निवेश, कुछ सालों में डबल हो जाएगी राशि!

योजना के ल‍िए पात्रता

-पशुओं का हेल्थ सर्टिफिकेट (Health certificate) आवश्यक है.

-अगर किसी आवेदक का स‍िब‍िल ठीक नहीं तो उसको इस योजना का लाभ नहीं मिलेगा.

-जिन पशुओं का बीमा है उन्हीं पर लोन मिलेगा.

 यह भी पढ़ें: मैच्योरिटी से पहले अगर PPF खाताधारक की हो जाए मृत्यु, तो पैसों का क्या होगा?

ऐसे करें कार्ड के लिए अप्लाई

सबसे पहले आपको अपने नजदीकी बैंक में जाना होगा. बैंक से आपको एक आवेदन फॉर्म मिलेगा. इस फॉर्म में मांगी गई जानकारी को भरने के बाद जमा कर दें. आपको केवाईसी (kyc) के लिए कुछ डॉक्यूमेंट जमा करने होंगे. यदि आप किसी वजह से बैंक नहीं जा सकते हैं. तो आप किसी सीएससी केंद्र (CSC Centre) में जाकर इस फॉर्म को ऑनलाइन भर सकते हैं. एबीपी न्यूज़ रिपोर्ट के मुताबिक, फॉर्म भरने के बाद डॉक्यूमेंट की जांच होगी और यदि आप पात्र हुए तो 15 दिन के भीतर आपका किसान क्रेडिट कार्ड मिल जाएगा.