Home > Phirni recipe: चावल आटे से बनी फिरनी खाएंगे तो आ जाएगा मजा, रेसिपी देखें
opoyicentral
Opoyi Central

2 years ago .New Delhi, Delhi, India

Phirni recipe: चावल आटे से बनी फिरनी खाएंगे तो आ जाएगा मजा, रेसिपी देखें

  • देश में कई जगहों पर फिरनी डिज़र्ट को बनाया जाता है.
  • फिरनी एक बहुत ही स्वादिष्ट क्लासिक इंडियन डिज़र्ट है.
  • फिरनी को आसान तरीकों से घर पर बनाया जा सकता है.

Written by:Vishal
Published: November 13, 2021 04:30:58 New Delhi, Delhi, India

फिरनी एक बहुत ही स्वादिष्ट क्लासिक इंडियन डिज़र्ट है. इस डिज़र्ट को ज्यादातर उत्तर भारत के लोगों द्वारा त्योहार के दौरान बनाया जाता है. बता दें कि इस डिज़र्ट को खाने का असली मजा तब आता है जब यह पूरी तरीके से ठंडी हो. फिरनी को बनाने के लिए दूध में चावल के आटे को डालकर गाढ़ा किया जाता है. इसके साथ ही पिस्ता, इलायची पाउडर और बादाम का फ्लेवर इसके स्वाद में चार चांद लगा देता है.

यह भी पढ़ें: Thekua Recipe: घर पर आसानी से बनाएं स्वादिष्ट और क्रिस्पी सूजी-गुड़ का ठेकुआ, रेसिपी देखें

खास त्योहारों के दौरान अधिकतर भारतीय इस डिज़र्ट को बनाना पसंद करते हैं. अब आप सोच रहे होंगे कि आखिर इस स्वादिष्ट डिजर्ट को कैसे बनाया जाए और इसमें कौन सी सामग्रियां डाली जाए. तो चलिए आपको बताते हैं फिरनी की सामग्री और बनाने की विधि.

यह भी पढ़ें: बिना दूध के बनाएं दूध जैसी स्वाद वाली चाय, यहां देखें जादुई रेसिपी

आवश्यक सामग्री:-

1. 2 टीस्पून चावल का आटा

2. 2 बड़े चम्मच (कटे हुए) बादाम

3. दो बड़े चम्मच (कटे हुए) पिस्ता

4. दो बड़े चम्मच (क्रश किए हुए) इलायची

5. डेढ़ टेबलस्पून चीनी

यह भी पढ़ें: गुड़ से बने इस चीज से सर्दियों में मिलते हैं जबरदस्त फायदे, अपने ब्रेकफास्ट में करें शामिल

फिरनी बनाने की विधि कुछ इस प्रकार है:-

1. फिरनी बनाने के लिए सबसे पहले आपको पैन में दूध डालकर उसे उबालना होगा. फिर उसमें आप चावल के आटे को मिलाएं और जब तक गांठ न दिखे लगातार चलाते रहें.

2. इसके बाद आपको चीनी मिलानी है और गाढ़ी होने तक बीच-बीच में चलाते रहें. इसके बाद आप ऊपर से ड्राई फ्रूट्स डाल दें.

यह भी पढ़ें: क्या आपको पसंद है दूध-जलेबी? अब जान लें इसके अनसुने फायदे

3. इन सब के बाद आप सर्विंग बाउल में मिश्रण को डालकर ड्राई फ्रूट से गार्निश करें और कटी हुई इलायची पाउडर को भी डालें.

4. इसके बाद आपको फिरनी को 2 से 3 घंटे तक रेफ्रिजरेटर में रखकर ठंडा करना है और उसके बाद आप इस स्वादिष्ट डिज़र्ट का आनंद ले सकते हैं.

यह भी पढ़ें: जब इतना फायदेमंद है सिंघाड़ा, तो इसके आटे से बना चीला क्यों न खाएं? रेसिपी देखें

Related Articles

ADVERTISEMENT

© Copyright 2023 Opoyi Private Limited. All rights reserved