छठ त्योहार के दौरान बिहार और पूर्वी उत्तर प्रदेश के ज्यादातर घरों में ठेकुआ बनाया जाता है. बता दें कि ठेकुआ को छठ में प्रसाद के रूप में परोसा जाता है व कुछ लोग आम दिनों में भी ठेकुआ को बनाना और खाना पसंद करते हैं. वैसे तो ठेकुआ को बनाने के अलग-अलग तरीके होते हैं लेकिन आज अपने इस लेख में हम आपको खस्ता सूजी और गुड़ के ठेकुआ की आसान रेसिपी बताएंगे.

यह भी पढ़ेंः शरीर को रखना चाहते हैं मोटापे से दूर, तो रात को भूलकर भी न करें इन चीजों का सेवन

बनाने की विधि:-

1. गुड और सूजी के ठेकुआ को बनाने के लिए सबसे पहले आपको एक बाउल में गुड़ को पानी में एक घंटा डालकर रखना होगा. इससे गुड़ की चाशनी आसानी से बन जाएगी.

2. इसके बाद गुड़ को गैस पर धीमी आंच पर रख दें और इसे पिघला लें. जब यह पक जाए तो आप इसे ठंडा होने के लिए रख दें.

यह भी पढ़ेंः मूली के साथ कभी न करें इन चीजों का सेवन, हर कोई करता है ये गलती

3. एक दूसरी बाउल में सूजी छान लें. फिर उसमें कद्दूकस किया हुआ नारियल, इलायची पाउडर, सौंफ, मैदा और घी डालकर अच्छी तरह से मिला लें.

4. इसके बाद आपको इसे गुड़ के मिश्रण में डालकर थोड़ा सक्त आटा गूंथना होगा. आप इसमें मैदा, गेहूं के आटे को भी डाल सकते हैं.

यह भी पढ़ेंः काले अमरूद के बारे में सुना है? जान लीजिए इसके जबरदस्त फायदे

5. आटा गूंथने के पश्चात आप इसे साइड में रख दें और आटे के अच्छी तरह से सेट हो जाने का इंतजार करें. इसके बाद आटे को रोल करें और आटे की बराबर मात्रा में लोइयां बना लें.

6. इसके बाद आप कढ़ाही में गुड़ के ठेकुआ को तलने के लिए घी गर्म करें. घी गर्म होने के पश्चात कढ़ाही में ठेकुआ को एक-एक कर डालें और अच्छी तरह से दोनों तरफ से सुनहरा होने तक सेक लें.

7. इसके बाद आपको ठेकुआ को प्लेट में रख देना है और इस तरह से आपके गुड़ और सूजी के ठेकुआ तैयार हो जाएंगे. आप ठेकुआ को एयर टाइट डिब्बो की सहायता से काफी दिनों तक स्टोर करके भी रख सकते हैं.

यह भी पढ़ेंः मूली के ये 7 फायदे जानेंगे तो अपनी डाइट में जरूर शामिल करेंगे, सेवन का सही समय भी जान लीजिए

आवश्यक सामग्री:-

1. आधा किलो सूजी

2. 100 ग्राम नारियल

3. 300 ग्राम गुड़

4. 1/2 छोटा चम्मच इलायची पाउडर

5. 1 छोटा चम्मच सौंफ

6. 100 ग्राम मैदा

(नोट: इस लेख में दी गई जानकारी को सूचना के रूप में ही लें, इन बातों पर अमल करने से पहले संबंधित विशेषज्ञों से सलाह अवश्य लें.)

यह भी पढ़ेंः गुड़ से बने इस चीज से सर्दियों में मिलते हैं जबरदस्त फायदे, अपने ब्रेकफास्ट में करें शामिल