Home > आपके पौधों को कीड़े बना रहे हैं खोखला, तो तुरंत अपनाएं ये 6 धांसू ट्रिक्स
opoyicentral
Opoyi Central

2 years ago .New Delhi, Delhi, India

आपके पौधों को कीड़े बना रहे हैं खोखला, तो तुरंत अपनाएं ये 6 धांसू ट्रिक्स

अगर आपके पौधों को कीड़े खोखला बना रहे हैं तो बता दें कि आप कुछ शानदार ट्रिक्स की सहायता से अपने पौधों को सुरक्षित रख सकते हैं.

Written by:Vishal
Published: April 16, 2022 07:43:57 New Delhi, Delhi, India

आज के समय में कई लोग अपने घर में ही सब्जियां और फल उगाने लगे हैं. अधिकतर लोगों को बागवानी करना पसंद होता है. ये न सिर्फ दिखने में अच्छी लगती है बल्कि वातावरण को भी शुद्ध रखती है. पौधे भरपूर ऑक्सीजन छोड़ते हैं और हमारे शरीर को स्वस्थ बनाए रखते हैं.

यह भी पढ़ें: Gardening Tips: आपके पौधों को कितना पानी चाहिए, इस ट्रिक से लगाएं पता

पौधों की देखभाल करना भी बहुत जरूरी होता है. कई बार पौधों की उचित देखभाल करने के बावजूद उनकी पत्तियां पीली पड़ने लगती है और उनकी जड़ें सूखने लगती है जिसका एक मुख्य कारण पौधों में लगने वाले कीड़े हैं. अपने इस लेख में हम आपको कुछ ऐसी टिप्स के बारे में बताएंगे जिन्हें अपनाकर आप अपने पौधों को हरा-भरा रख सकते हैं.

1. पानी से पत्तों को धोएं

यदि आप देखते हैं कि कीड़े पत्तियों या तने से चिपके हुए हैं तो एक स्प्रे बोतल में पानी भरें और पत्तियों पर धीरे-धीरे पानी छिड़कने रहे. उन्हें तब तक धोएं जब तक वह अच्छे से न धुल जाएं. आपको इस प्रक्रिया को हफ्ते में एक या दो बार करना है.

यह भी पढ़ें: गर्मी से हुआ बुरा हाल तो घर में लगाएं ये 5 पौधे, नहीं पड़ेगी AC की जरूरत

2. नीम की पत्तियां

पौधों को कीड़ों से बचाने के लिए आप नीम की पत्तियों का इस्तेमाल कर सकते हैं. आप नीम की पत्तियों को उबालकर ठंडा पानी करके हर हफ्ते पौधों में डाल सकते हैं. इसके लिए आप नीम के पानी को स्प्रे बोतल में भरकर स्प्रे कर सकते हैं.

3. नमक का स्प्रे बहुत फायदेमंद

पेड़-पौधों के लिए नमक का स्प्रे सबसे अच्छा और प्राकृतिक तरीका है. आप पानी में नमक मिलाकर पौधों पर स्प्रे कर सकते हैं. इससे कीड़े नहीं लगेंगे साथ ही ये मैग्नीशियम जैसे पोषण को बढ़ाने और पौधों को फास्फोरस, सल्फर जैसे महत्वपूर्ण पोषक तत्वों को लेने में भी सहायता करता है.

यह भी पढ़ें: घर की इस दिशा में लगाएं Money Plant, होते हैं कई जबरदस्त लाभ

4. दालचीनी का पाउडर छिड़कना बहुत लाभकारी

यदि आपके गार्डन या गमले में छोटे पौधे हैं और उन में कीड़े लग रहे हैं तो आप उसमें दालचीनी का पाउडर छिड़क सकते हैं. दालचीनी के अंदर कई तरह की एंटी बैक्टीरियल और एंटी फंगल प्रॉपर्टीज होती हैं जो छोटे-छोटे और नए पौधों को कीड़ों और बीमारियों से बचाने का काम करते हैं.

5. बेकिंग सोडा का इस्तेमाल बहुत कारगर

बेकिंग सोडा फंगल रोगों और पत्तियों पर कीटों से निपटने में प्रभावी होता है. आप बेकिंग सोडा का उपयोग करके घर पर कीटनाशक और कवकनाशी तैयार कर सकते हैं.

6. हींग को इस्तेमाल में लें

इनकी स्मेल की वजह से कीट पौधों से दूर रहते हैं. इसके लिए आप एक चुटकी हींग को एक गिलास पानी में मिला दें और उसे 2 से 3 घंटे ऐसे ही छोड़ दें. बाद में इस पानी को छानकर पौधों में डाल दें. ये कीट को दूर करने में आपकी सहायता करेगा.

यह भी पढ़ें: पेंसिल की मदद से किस तरह से कर सकते हैं होम गार्डनिंग, जानें यहां

Related Articles

ADVERTISEMENT

© Copyright 2023 Opoyi Private Limited. All rights reserved