गर्मियों का मौसम शुरू हो चुका है और इसी के साथ-साथ गर्मी से जुड़ी परेशानियां भी शुरू हो जाती है. घर से बाहर निकले तो चिलचिलाती धूप और घर के अंदर कमरे में उमस और पसीने का माहौल रहता है. व्यक्ति को समझ में नहीं आता कि आखिर इंसान राहत पाने के लिए क्या करें, कहां जाए. अगर आप एसी (AC) और कूलर (Cooler) को राहत आखिरी माध्यम मानते हैं तो बता दें कि ये उपकरण भी आपको बस कुछ देर के लिए ही सुकून दे सकते हैं क्योंकि कई ऐसे स्थान हैं जहां गर्मियों में बिजली की समस्या भी उत्पन्न हो जाती है.

यह भी पढ़ें: घर की इस दिशा में लगाएं Money Plant, होते हैं कई जबरदस्त लाभ

ऐसे में बिना बिजली एसी (AC) और कूलर (Cooler) आपके किसी काम नहीं आएंगे. साथ ही जहां बिजली की सुविधा अच्छी है वहां भी गर्मियों में इन उपकरणों के इस्तेमाल के बाद लोगों को बिजली के अच्छे-खासे बिल का भुगतान करना पड़ता है. अब आपके मन में ये प्रश्न आ रहा होगा कि फिर इस गर्मी के प्रकोप से बचने के लिए क्या करना चाहिए. हम आपके लिए इसका जवाब लेकर आए हैं.

इसके जवाब में अगर हम आपसे कहें कि आपको अपने घर की बालकनी में कुछ हरे पौधों को लगाना चाहिए तो शायद आप ये जवाब सुनकर सोचेंगे कि हरियाली से गर्मी नहीं भागती सिर्फ ऑक्सीजन (Oxygen) ज्यादा मिल पाता है, लेकिन आपको बता दें कि कुछ पौधे ऐसे भी होते हैं जो सिर्फ हरियाली, ऑक्सीजन और पर्यावरण को स्वच्छ ही नहीं बनाते बल्कि आपको ठंडा एहसास भी दिलाते हैं. जी हां, आपने सही सुना कुछ ऐसे पौधे मौजूद होते हैं जो आपको इन गर्मियों में ठंडक का एहसास दिला सकते हैं. इस लेख में हम आपको उन पौधों के बारे में बताएंगे.

यह भी पढ़ें: अगर गार्डनिंग करना है आपकी हॉबी तो इसे बनाइए कमाई का जरिया, जानें कैसे?

1. स्नेक प्लांट

अगर आप गर्मियों के मौसम में अपनी बालकनी या रूम के आस-पास स्नेक प्लांट को लगाते हैं तो ये आपके कमरे को ठंडा रखने का काम करेगा. इसके अलावा ये घर के अंदर ऑक्सीजन की मात्रा को भी बेहतर बनाता है.

2. एलोवेरा

एलोवेरा प्लांट के अंदर बहुत सारे औषधीय गुण पाए जाते हैं. ये पौधा स्वास्थ्य के लिए भी बहुत फायदेमंद रहता है. त्वचा व बालों से संबंधित कॉस्मेटिक्स के रूप में भी इसका इस्तेमाल किया जाता है. ये बाजार के केमिकल बेस्ड कॉस्मेटिक प्रोडक्ट्स से काफी अच्छा, सस्ता और नेचुरल प्रोडक्ट है. इसकी खुशियों को देखते हुए आपको इस पौधे को अपनी बालकनी में जरूर लगाना चाहिए. ये आपके कमरों को ठंडा रखने का भी काम करेगा.

यह भी पढ़ें: ये हैं 10 गार्डनिंग टूल्स जिनकी मदद से घर लगाइए आसानी से पौधे

3. ऐरेका पाम

ये पौधा प्राकृतिक रूप से नमी बनाए रखने वाले अपने गुण की वजह से जाना जाता है. अगर आप इस पौधे को अपने घर में लगाते हैं तो गर्मियों में आपको एसी और कूलर जैसे उपकरणों की आवश्यकता नहीं पड़ेगी. ये कमरे को ठंडा रखने का काम करता है.

4. बेबी रबर प्लांट

अगर आप इस पौधे को अपने कमरे के बाहर लगाते हैं तो आपको ठंडक और तरोताजा रहने के लिए कूलर और एसी की आवश्यकता नहीं पड़ेगी. ये प्लांट कमरे को ठंडा और व्यक्ति को फ्रेश फील कराने में बहुत शानदार है.

5. ड्रेकेना फ्रेग्रेंस

ये पौधा कमरे में नमी को बरकरार रखने में सक्षम है. अगर आप इस पौधे को अपने कमरे में लगाते हैं तो ये आपके रूम के टेंपरेचर को आसानी से कम कर सकता है. कमरे के तापमान में कमी लाकर ये पौधा आपके घर को काफी हद तक ठंडा कर सकता है.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य जानकारियों पर आधारित है. ओपोई इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

यह भी पढ़ें: घर के पौधों को कीड़ों से बचाने के लिए अपनाएं ये घरेलू उपाय, जानें तरीका