बहुत से लोगों को गार्डनिंग (Gardening) का शौक होता है. पर्याप्त ज्ञान ना होने की वजह से कई परेशानियों का सामना करना पड़ता है. इसलिए कभी-कभी ये पता करना मुश्किल हो सकता है कि एक खास पौधे को कितने पानी की ज़रूरत है.

दरअसल उसे कितने पानी की ज़रूरत है ये पता करना एक वैज्ञानिक प्रक्रिया (Scientific Process) है. जिसमें आपको कई बार एक्सपेरिमेंट करके देखना पड़ेगा. आप ज़रूरत से ज्यादा पानी देने के संकेतों को देखकर, कम पानी देने से बच कर, और एक खास पौधे के बारे में जानकारी (Knowledge) प्राप्त करके ज्यादा अच्छे से जान सकेंगे कि पौधे (Plants) कितने पानी की ज़रूरत है.

आज इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे कि कैसे आप यह पहचान कर सकती हैं कि पौधे को कितना पानी देना चाहिए. इसलिए इस आर्टिकल को आखिर तक जरूर पढ़ें.

यह भी पढ़ें: अगर गार्डनिंग करना है आपकी हॉबी तो इसे बनाइए कमाई का जरिया, जानें कैसे?

1. तापमान के हिसाब से दें पानी

पौधों को कितना पानी देना चाहिए, यह बात तापमान पर निर्भर करती है. यानी अगर आप ड्राई लोकेशन वाली जगह पर रहते हैं तो फल और सब्जी के पौधों को अधिक पानी देने की आवश्यकता होगी. इसी तरह अगर आप ट्रॉपिकल एनवायरमेंट में रहते हैं तो आपको फल और सब्जी वाले पौधों को ज्यादा पानी नहीं देना चाहिए. वहीं अगर आप टैंपरेट एनवायरमेंट में रह रहें हैं तो आपको बेहद सोच समझकर पौधे को पानी देना चाहिए. इसके लिए अच्छे से पहले रिसर्च कर लें.

2. मॉइश्चर चेक करें

अगर आपको यह जांचना है कि आपके पौधे को कितने पानी की जरूरत है तो आपको मॉइश्चचर का पता लगाना होगा. इसके लिए अपनी उंगली को मिट्टी में डालें. इसके बाद अगर आपको धूल ठंडी, नम और मॉइस्ट महसूस होती है तो इसका मतलब है कि आपको इसे ज्यादा पानी देने की जरूरत नहीं है. लेकिन अगर मिट्टी सूखी है, तो पौधे को अधिक पानी की आवश्यकता है. यह पानी की अवश्यकता को पहचानने का सबसे आसान तरीका है. आपको समय- समय पर ऐसा करते रहना चाहिए. ताकि आपका पौधा कभी भी मुरझाए नहीं.

यह भी पढ़ें: ये हैं 10 गार्डनिंग टूल्स जिनकी मदद से घर लगाइए आसानी से पौधे

3. डीप इरिगेशन सिस्टम

यदि आपके पास ऐसे पौधे हैं जिनके शैलो रूट्स हैं तो आपको डीप इरिगेशन सिस्टम का उपयोग करना चाहिए. यह सिस्टम एक लंबे पीरियड के दौरान पौधों में धीरे-धीरे पानी रिलीज करता है. ऐसे में जिन पौधों की जड़ें शैलो होती हैं, उन्हें पर्याप्त मात्रा में पानी मिलेगा. इस सिस्टम का उपयोग फल और सब्जी वाले पौधे जैसे टमाटर, शिमला मिर्च के लिए किया जाता है. हालांकि, इसके लिए आपको किसी प्रोफेशनल की जरूरत पड़ेगी.

4. एक्सपर्ट से लें सलाह

अगर आपका पौधा जल्दी खराब हो जाता है तो आपको एक्सपर्ट से सलाह लेनी चाहिए. नर्सरी एंप्लोई और प्लांट बायोलोजिस्ट आपको यह अच्छे से बता पाएंगे कि पोधे को कितना पानी देना चाहिए.

यह भी पढ़ें: घर के पौधों को कीड़ों से बचाने के लिए अपनाएं ये घरेलू उपाय, जानें तरीका