Home > Himachal Pradesh की चार ऐसी जगहें जहां सर्दियों में घूमना न भूलें, देखे लिस्ट
opoyicentral
Opoyi Central

1 year ago .New Delhi, Delhi, India

Himachal Pradesh की चार ऐसी जगहें जहां सर्दियों में घूमना न भूलें, देखे लिस्ट

अगर आप सर्दी के मौसम में कही घूमने की प्लानिंग कर रहे हैं तो आज हम आपको हिमाचल प्रदेश में घूमने के लिए बढ़िया जगहों के बारे में बताएंगे, जहां आप मनमोहक प्रकृति का आनंद ले सकते हैं.

Written by:Gautam Kumar
Published: December 08, 2022 08:38:45 New Delhi, Delhi, India

हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) भारत का एक बहुत ही खूबसूरत राज्य है. हर साल यहां लाखों की संख्या में देशी-विदेशी पर्यटक पहुंचते हैं. राज्य अपने ऊंचे पहाड़ों, शांत झीलों और प्राचीन मंदिरों के लिए प्रसिद्ध है. यहां की ऊंची-ऊंची घाटियां और पहाड़ियां पर्यटकों को आकर्षित करती हैं, लेकिन ज्यादातर लोग हिमाचल के शिमला और मनाली घूमने की प्लान बनाते हैं. यह पर्यटन स्थल न केवल खूबसूरत है, बल्कि आज हम आपको इनके अलावा चार और ऐसी जगहों के बारे में बता रहे हैं, जिन्हें देखने के बाद आप शायद मनाली को भूल जाएंगे.

यह भी पढ़ें: IRCTC Thailand Tour Package: कम पैसों में थाईलैंड घुमने मौका, जानें डिटेल्स

1.मंडी अपनी खूबसूरत पहाड़ियों और स्वच्छ वातावरण के लिए प्रसिद्ध है. यह जगह उन लोगों के लिए परफेक्ट मानी जाती है जो शांत जगह पर घूमना पसंद करते हैं. यहां आपको औपनिवेशिक काल की वास्तुकला के उदाहरण मिलेंगे. आप यहां त्रिलोकीनाथ, भूतनाथ, पंचवक्त्र और श्यामकाली मंदिर के दर्शन कर सकते हैं.

यह भी पढ़ें: Honeymoon Places In India: भारत में भी हैं हनीमून के बेहतरीन डेस्टिनेशन, आपके लिए होगा चीप और बेस्ट

2.मनाली और शिमला घूमना कई पर्यटक चाहते हैं. इसलिए हम आपको मनाली और शिमला के बारे में भी बता रहे हैं. मनाली हनीमून के लिए एक आदर्श जगह मानी जाती है, यह कुल्लू जिले में बसा है. इसी तरह शिमला में भी आप माल रोड के अलावा और भी कई जगहों पर जा सकते हैं. सर्दियों के मौसम में घूमने का मजा और भी बढ़ जाता है.

यह भी पढ़ें: भारत के ऐसे 6 टूरिस्ट प्लेस जहां हर भारतीय को जाने की इजाजत नहीं, बिना परमिट नहीं मिलती एंट्री

3.शिमला के रास्ते में कसौली भी दिखाई देता है. यह एक पहाड़ी छावनी शहर है जहां लोग वीकेंड बिताने आते हैं. यह स्थान चंडीगढ़ से केवल 65 किलोमीटर की दूरी पर है. यहां आप ट्रेकिंग, कैंपिंग और राफ्टिंग कर सकते हैं. ट्रेकिंग के शौकीन लोगों के लिए कसौली सबसे अच्छी जगह मानी जाती है.

यह भी पढ़ें: गाड़ी से इन 5 देशों की ट्रिप कर सकते हैं भारतीय! बचेगा फ्लाइट का भारी भरकम खर्चा

4.धर्मशाला कांगड़ा से केवल 17 किमी की दूरी पर स्थित है. यहां की घाटी अपनी खूबसूरती से पर्यटकों को मंत्रमुग्ध कर देती है. यहां धौलाधार के बर्फ से लदे पहाड़ इस जगह को बेहद खास बनाते हैं. यह स्थान दलाई लामा के पवित्र स्थान के रूप में भी प्रसिद्ध है.

Related Articles

ADVERTISEMENT

© Copyright 2023 Opoyi Private Limited. All rights reserved