भारत में कई पर्यटन स्थल हैं. यहां आपको घूमने के लिए कई जगह मिल जाएगी. लेकिन क्या आप जानते हैं कि भारत में ऐसी जगहें हैं जहां जाने के लिए आपको परमिट की जरूरत होती है. ऐसे में आज हम आपको भारत की कुछ ऐसी जगहों के बारे में बताने जा रहे हैं जहां जाने के लिए खुद भारतीयों को भी परमिट की जरूरत होती है और बिना परमिट के भारतीयों को यहां एंट्री नहीं मिल सकती है.

यह भी पढ़ें: सामान पैक करिए और निकल पड़िए इन 3 देशों की रोड ट्रिप पर, जिंदगीभर नहीं भुला पाएंगे ये सफर

1. अरुणाचल प्रदेश- अरुणाचल प्रदेश की सीमा म्यांमार, भूटान और चीन से लगती हैं. इसलिए यह इलाका बेहद संवेदनशील माना जाता है. स्थानीय लोगों के अलावा किसी भी व्यक्ति को यहां आने के लिए इनर लाइन परमिट की जरूरत होती है. सिंगल परमिट और ग्रुप परमिट की कीमत 100 रुपये प्रति व्यक्ति है और यह परमिट 30 दिनों के लिए वैध रहता है.

2. नागालैंड- नागालैंड म्यांमार के साथ अपनी सीमा साझा करता है और यहां 16 आदिवासी समुदायों का घर है. यहां रहने वाले आदिवासी समुदायों की अपनी अलग भाषा, रीति-रिवाज और खान-पान है. जो लोग यहां घूमना चाहते हैं, उन्हें इनर लाइन परमिट की आवश्यकता होती है.

यह भी पढ़ें: सर्दियों में घूमने के लिए बेस्ट हैं ये 5 जगह, मनमोहक प्रकृति देख खिल उठेगा मन

3. सिक्किम के संरक्षित इलाके- यदि आप सिक्किम के संरक्षित क्षेत्रों में घूमना चाहते हैं, तो आपको इनर लाइन परमिट की आवश्यकता होगी. यात्रियों को नाथुला दर्रा, त्सोमगो-बाबा मंदिर यात्रा, जोंगरी ट्रेक, सिंगलिला ट्रेक, युमेसमडोंग, गुरुडोंगमार लेक ट्रिप, युमथांग और जीरो पॉइंट ट्रिप और थंगू-चोपता वैली ट्रिप के लिए परमिट की आवश्यकता होगी. परमिट पर्यटन और नागरिक उड्डयन विभाग द्वारा जारी किया जाता है.

यह भी पढ़ें: Varanasi places to visit: वाराणसी घुमने का बना रहे हैं प्लान तो इन 3 जगहों पर जाना न भूलें

4. लक्षद्वीप- लक्षद्वीप जाने के लिए भी परमिट की आवश्यकता होती है. इसके लिए आपको अपने नजदीकी पुलिस स्टेशन से क्लीयरेंस सर्टिफिकेट की जरूरत होती है, इसके अलावा आपके दस्तावेजों की भी जांच की जाती है. परमिट मिलने के बाद आपको लक्षद्वीप के स्टेशन हाउस ऑफिसर को अपना क्लीयरेंस सर्टिफिकेट जमा करना होगा.

यह भी पढ़ें: अस्थमा मरीजों को घूमने के लिए इन जगहों से करना चाहिए परहेज, वरना जा सकती है जान!

5. मणिपुर- भारतीयों को भी मणिपुर जाने के लिए परमिट की आवश्यकता होती है. यहां जाते वक्त आप अपना पासपोर्ट साइज फोटो और अपना वैध आईडी कार्ड ले जाना ना भूलें.

यह भी पढ़ें: दिल्ली से चंडीगढ़ के बीच में हैं कई बेहतरीन टूरिस्ट प्लेस, एक दिन में घूमकर आ सकते हैं वापस

6. लद्दाख में कुछ जगहों पर घूमने के लिए भी लेना होगा परमिट- लद्दाख की सीमा चीन और पाकिस्तान से लगती है, जिसके कारण इसे बेहद संवेदनशील क्षेत्र माना जाता है. पैंगोंग, खारदुंगला दर्रा और नुब्रा घाटी जैसी जगहों पर जाने के लिए आपको एक विशेष परमिट की आवश्यकता होती है.