साल 2022 खत्म होने को है ऐसे में अगर आप घूमने का प्लान कर रहे हैं तो ये खबर आपके लिए है. रेलवे एक शानदार टूर पैकेज लेकर आया है. इस पैकेज के जरिए आप कम पैसे में विदेश यात्रा कर सकते हैं. दरअसल नए साल के खास मौके पर IRCTC 5 रात और 6 दिन का शानदार पैकेज लेकर आ रहा है. इस पैकेज के जरिए आप थाईलैंड (Thailand) घूमने जा सकते हैं. आइए जानते हैं इस पैकेज के बारे में.

यह भी पढ़ें: Honeymoon Places In India: भारत में भी हैं हनीमून के बेहतरीन डेस्टिनेशन, आपके लिए होगा चीप और बेस्ट

जानिए पैकेज के बारे में

आईआरसीटीसी ‘थाईलैंड स्प्रिंग फेस्टिवल टूर’ नाम से टूर ऑफर कर रहा है. यह टूर 21 जनवरी से शुरू होकर 26 जनवरी तक रहेगा. इसके तहत यात्री को कोलकाता से थाईलैंड तक का सफर कराया जाएगा, यानी यह यात्रा कोलकाता से शुरू होगी. इसमें पहले यात्री कोलकाता से बैंकॉक जाएंगे, फिर वहां से उन्हें पटाया ले जाया जाएगा. आपको यह जानकर खुशी होगी कि आईआरसीटीसी के इस शानदार पैकेज में रहने और खाने समेत सभी जरूरी चीजें शामिल हैं. किसी भी अतिरिक्त खर्च के लिए आपको अलग से भुगतान करना होगा.

यह भी पढ़ें: भारत के ऐसे 6 टूरिस्ट प्लेस जहां हर भारतीय को जाने की इजाजत नहीं, बिना परमिट नहीं मिलती एंट्री

मिलेंगी ये बेहतरीन सुविधाएं

इस पैकेज में आपको आईआरसीटीसी की तरफ से रहने की जगह दी जाएगी.

इसके अलावा आगे के दर्शनीय स्थलों के लिए होटल से वाहन की व्यवस्था की जाएगी.

खाना और नाश्ता भी आईआरसीटीसी की ओर से मुहैया कराया जाएगा.

घूमने के लिए आपको गाइड की भी सुविधा दी जाएगी.

यह भी पढ़ें: गाड़ी से इन 5 देशों की ट्रिप कर सकते हैं भारतीय! बचेगा फ्लाइट का भारी भरकम खर्चा

कितना लगेगा खर्च?

बात करें खर्च की तो आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर दी गई जानकारी के मुताबिक इस पैकेज के तहत थाईलैंड जाने पर सिंगल पैसेंजर के लिए 54,350 रुपये और डबल पैसेंजर के लिए प्रति व्यक्ति 46,100 रुपये खर्च करने होंगे. वहीं अगर तीन लोग इस पैकेज पर यात्रा कर रहे हैं तो उस व्यक्ति को 46,100 रुपये चुकाने होंगे.