Home > हीमोग्लोबिन बढ़ाने के लिए खाएं ये 5 ड्राई फ्रूट्स, सेवन से कुछ ही दिनों में दिखेगा अंतर
opoyicentral
Opoyi Central

2 years ago .New Delhi, Delhi, India

हीमोग्लोबिन बढ़ाने के लिए खाएं ये 5 ड्राई फ्रूट्स, सेवन से कुछ ही दिनों में दिखेगा अंतर

  • शरीर के लिए हीमोग्लोबिन बहुत महत्वपूर्ण होता है.
  • हीमोग्लोबिन का स्तर कम होने से व्यक्ति को परेशानियों का सामना करना पड़ सकता हैं.
  • हीमोग्लोबिन की बढ़ोतरी के लिए आप ड्राई फ्रूट्स का सेवन कर सकते हैं.

Written by:Vishal
Published: December 18, 2021 05:59:34 New Delhi, Delhi, India

शरीर को स्वस्थ रखने के लिए आयरन बहुत महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है. आयरन की कमी होने पर आपके शरीर पर बहुत बुरा असर पड़ता है. बता दें कि शरीर में हीमोग्लोबिन बनाने के लिए आयरन सबसे अहम होता है. हीमोग्लोबिन हमारे खून की कोशिकाओं में मौजूद आयरन युक्त प्रोटीन होता है जो शरीर के सभी अंगों तक ऑक्सीजन पहुंचाने का काम करता है. अगर यह प्रक्रिया सही से चलती रहेगी तो हमारा शरीर भी स्वस्थ बना रहेगा.

आप खानपान का खास ख्याल रखकर अपने शरीर को भरपूर मात्रा में आयरन दे सकते है. बता दें कि आपको हीमोग्लोबिन बढ़ाने के लिए नॉन वेज, सी फूड, हरी पत्तेदार सब्जियां, ड्राई फ्रूट्स और नट्स का सेवन जरूर करना चाहिए. इन सभी से शरीर में आयरन की कमी को पूरा किया जा सकता हैं. अपने इस लेख में हम आपको हीमोग्लोबिन बढ़ाने वाले 5 नट्स के बारे में बताएंगे. आप अवश्य इन्हें अपने आहार में शामिल करें.

यह भी पढ़ें: ‘देश में प्रतिदिन 14 लाख मामले तक आ सकते हैं’, केंद्र सरकार ने Omicron को लेकर चेताया

इन ड्राई फ्रूट्स और नट्स से मिलेगा भरपूर आयरन

1. अखरोट

अखरोट की गिनती सबसे पौष्टिक नट्स में होती है. दिमाग को तेज बनाने के लिए अखरोट का सेवन बहुत लाभदायक है. अगर किसी व्यक्ति के शरीर में हीमोग्लोबिन की कमी है तो वह रोजाना अखरोट का सेवन करें. एक मुट्ठी अखरोट से आपको लगभग 0.82 मिलीग्राम आयरन की प्राप्ति हो जाएगी.

2. पिस्ता

अधिकतर लोगों को पिस्ते का सेवन करना पसंद होता हैं. कई लोग तो नमकीन के रूप में पिसते का सेवन करते हैं. मिठाइयों में भी पिस्ते का इस्तेमाल किया जाता हैं. अगर आपके शरीर में आयरन की कमी है तो आपको पिस्ते का सेवन जरूर करना चाहिए. बता दें कि करीब एक मुट्ठी पिस्ते में 1.11 मिलीग्राम आयरन होता है. अगर आप अपने आहार में पिस्ता शामिल करते है तो आपको बहुत फायदा पहुंचेगा.

यह भी पढ़ें: सर्दियों में इन 5 बीमारियों में लगती है अधिक ठंड, गंभीर परिस्थिति होने से पहले जान लें

3. काजू

शरीर में आयरन की कमी होने पर आप काजू को अपने आहार में शामिल कर सकते है. काजू के अंदर भरपूर मात्रा में आयरन पाया जाता है. एक मुट्ठी काजू में करीब 1.89 मिलीग्राम आयरन होता हैं. अगर आपको जब भी भूख लगे तो जंक फूड की बजाय आप एक मुट्ठी काजू का सेवन कर लें. इससे आपकी भूख शांत हो जाएगी और शरीर को महत्वपूर्ण पोषक तत्व भी मिल जाएंगे.

4. बादाम

बादाम के अंदर अधिक मात्रा में पोषक तत्व पाए जाते हैं. रोज सुबह खाली पेट भीगे हुए बादाम खाने से शरीर को कई फायदे मिलते हैं. अगर आप करीब एक मुट्ठी बादाम खाते हैं तो इससे आपको 1.05 मिलीग्राम आयरन प्राप्त होगा. कई लोग बादाम का दूध और बादाम का मक्खन खाना पसंद करते हैं. आपको अपनी डाइट में बादाम को अवश्य शामिल करना चाहिए.

यह भी पढ़ें: सर्दियों में गोंद बनाएगा Immunity और Bones को मजबूत, जानें सेवन का सही तरीका

5. मूंगफली

अगर आपको ज्यादा ड्राई फ्रूट्स खाना पसंद नहीं है तो आप अपने आहार में मूंगफली को शामिल कर सकते हैं. मूंगफली का सेवन आप किसी भी तरह कर सकते हैं. यह आपके शरीर को भरपूर मात्रा में आयरन और कई पोषक तत्व भी देगी. करीब एक मुट्ठी मूंगफली से आपको 1.3 मिलीग्राम आयरन प्राप्त हो जाएगा इसलिए आप मूंगफली को अपने आहार में जरूर जोड़ें.

(नोटः ये जानकारी एक सामान्य सुझाव है. इसे किसी तरह के मेडिकल प्रोफेशनल की सलाह के तौर पर न लें. आप इसके लिए अपने डॉक्टरों से सलाह जरूर लें.)

यह भी पढ़ें: सफेद दाढ़ी-मूंछ को बनाना चाहते हैं काला और घना, तो जल्दी अपना लें ये 5 घरेलू नुस्खे

Related Articles

ADVERTISEMENT

© Copyright 2023 Opoyi Private Limited. All rights reserved