Home > खुशखबरी! फ्री में मालदीव घूमने का मौका, जानें कैसे?
opoyicentral
Opoyi Central

2 years ago .New Delhi, Delhi, India

खुशखबरी! फ्री में मालदीव घूमने का मौका, जानें कैसे?

  • मालदीव की ट्रिप काफी लोगों को पसंद है लेकिन ये काफी महंगी होती है
  • मालदीव घुमने का मौका आपको अगल फ्री में मिले तो आप क्या सोचेंगे
  • कोको कलेक्शन ने एक प्रोग्राम निकाला है जिसमें आप मालदीव फ्री में घुम सकते हैं

Written by:Sandip
Published: May 24, 2022 12:58:47 New Delhi, Delhi, India

मालदीव काफी लोगों का ड्रीम डेस्टिनेशन है. यहां का एवर ग्रीन मौसम, सफेद रेत, पानी के ऊपर बने घर लोगों के आकर्षण का केंद्र हैं. हम अक्सर देखते हैं कि बॉलीवुड स्टार्स वैकेशन पर मालदीव की ट्रिप पर जाते हैं. उनकी तस्वीरों को देखकर आपका भी मन मालदीव की ट्रिप पर जाने का होता होगा. मगर मालदीव की ट्रिप इतनी महंगी है कि हमें अपने मन को मना करना पड़ता है. अगर आपको फ्री में मालदीव की ट्रिप पर जाने का मौका मिले तो? आप सोच रहे होंगे कि फ्री में मालदीव की ट्रिप पर कैसे जा सकते हैं? सोचिए मत, आप फ्री में मालदीव की ट्रिप पर जा सकते हैं.

यह भी पढ़ेंः जयपुर ‘पिंक’ और जोधपुर ‘ब्लू सिटी’ क्यों कहलाया? जानें बेहद रोचक कहानी

आखिर क्यों इतना खास है मालदीव

पहले थोड़ा मालदीव के बारे में जान लिया जाए. मालदीव हिंदमहासागर क्षेत्र में बसा एक आईलैंड है. यहां का एवर ग्रीन मौसम, सफेद रेत, पानी के ऊपर बने घर लोगों के आकर्षण का केंद्र हैं. बॉलीवुड सितारे छुट्टियां मनाने, हनीमून मनाने अक्सर मालदीव ही जाते हैं.

मालदीव की फ्री ट्रिप

मालदीव के कोको कलेक्शन रिजॉर्ट ने एक इंटर्नशिप निकाली है. यह इंटर्नशिप प्रोग्राम 3 हफ्ते का है. इस इंटर्नशिप के दौरान आपका रहना-खाना सब फ्री होगा. आपको फ्री में स्पा ट्रीटमेंट भी मिलेगा.

यह भी पढ़ेंः भारत में है एक सास-बहू मंदिर, नाम के साथ-साथ कहानी भी है बेहद रोचक

इंटर्नशिप के लिए योग्यता

कोको कलेक्शन रिजॉर्ट ऐसे इंटर्न की तलाश में है जिसे कोरल रीफ को संरक्षित करना आता हो. इंटर्न का मुख्य काम मर रहे कोरल रीफ को संरक्षण द्वारा जीवन प्रदान करना है. चयनित इंटर्न को इन हाउस मरीन एजुकेटर के साथ काम करना होगा.

यह भी पढ़ेंः गर्मी के मौसम में कम बजट में घूमें ये 5 जगहें, आज ही बना लें प्लान

कैसे करें इस इंटर्नशिप के लिए अप्लाई

– इस इंटर्नशिप के लिए अप्लाई करने के लिए आपको अपना 2-3 मिनट का वीडियो बनाकर भेजना होगा. इस वीडियो में आपको यह बताना होगा कि आप इस इंटर्नशिप के लिए क्यों उपयुक्त हैं.

– वीडियो के साथ आपको 500 शब्दों का एक कवर लेटर भी भेजना होगा.

– आपको तैरना आना चाहिए.

– दो जून को चयनित उम्मीदवार की घोषणा की जाएगी.

यह भी पढ़ेंः जानें वो कौन से देश हैं जहां भारत के नागरिक बिना पासपोर्ट घूम सकते हैं

क्यों है कोरल रीफ के संरक्षण की आवश्यकता

कोरल रीफ एक छोटा समुद्री जीव होता है. यह अपने चारों-तरफ बहुत ही कठोर शंख का आवरण बना लेते हैं और उसी के भीतर रहते हैं. जलवायु परिवर्तन के कारण समुद्र का तापमान बढ़ रहा है. इसका असर समुद्र के इकोसिस्टम पर पड़ रहा है. समुद्र का बढ़ता तापमान कोरल रीफ के लिए बहुत खतरनाक साबित हो रहा है. इसी कारण कोको कलेक्शन रिजॉर्ट अपने आस-पास के कोरल रीफ को संरक्षित करना चाहता है. इस रिजॉर्ट के आसपास बहुत ही अनोखे कोरल रीफ पाए जाते हैं.

यह भी पढ़ेंः सिर्फ 5 हजार में घूम आइए उत्तराखंड की ये 6 जन्नत नुमा जगहें

Related Articles

ADVERTISEMENT

© Copyright 2023 Opoyi Private Limited. All rights reserved